वीरू और भज्जी को जगह नहीं, परवेज़ को मौका

सहवाग और हरभजन
इमेज कैप्शन, सहवाग और हरभजन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं

भारतीय ओपनर <link type="page"><caption> वीरेन्द्र सहवाग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130307_sehwag_india_team_ms.shtml" platform="highweb"/></link>, ऑफ़ स्पिनर <link type="page"><caption> हरभजन सिंह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/09/120924_harbhajan_cricket_ss.shtml" platform="highweb"/></link> और तेज़ गेंदबाज़ <link type="page"><caption> ज़हीर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2011/12/111222_ishant_zaheer_rn_ns.shtml" platform="highweb"/></link> ख़ान को जून में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिली है.

लेकिन ऑफ़ स्पिनर <link type="page"><caption> परवेज़ रसूल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/02/130212_parvez_rasool_cricket_vd.shtml" platform="highweb"/></link> टीम इंडिया की इस सूची में जगह पाने वाले <link type="page"><caption> भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130225_kashmir_sarpanch_sm.shtml" platform="highweb"/></link> के पहले खिलाड़ी बनने में सफल रहे.

चौबीस साल के परवेज़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ हाल में एक अभ्यास मैच में सात विकेट लेकर सुर्ख़ियों में आए थे. वह <link type="page"><caption> आईपीएल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/04/130402_ipl_opening_pp.shtml" platform="highweb"/></link> में पुणे वॉरियर्स की टीम में शामिल हैं.

सहवाग और हरभजन ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं जबकि ज़हीर पिंडली की चोट के कारण <link type="page"><caption> ऑस्ट्रेलिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130323_delhi_test_dp.shtml" platform="highweb"/></link> के ख़िलाफ घरेलू टेस्ट सिरीज़ नहीं खेल पाए थे.

नज़रअंदाज

वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले सहवाग को जनवरी में इंग्लैंड के ख़िलाफ घरेलू वनडे सिरीज़ के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी.

हरभजन ने जून 2011 के बाद से कोई वनडे नहीं खेला है और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ टेस्ट सिरीज़ में टीम में होने के बावजूद उन्हें आख़िरी दो टेस्ट में नहीं उतारा गया.

अंडर 19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद भी संभावितों में जगह पाने में सफल रहे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ टेस्ट सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले <link type="page"><caption> चेतेश्वर पुजारा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130305_pujara_pressure_pp.shtml" platform="highweb"/></link> को जगह नहीं मिली.

चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर <link type="page"><caption> इरफ़ान पठान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/01/120104_irfan_pathan_pn.shtml" platform="highweb"/></link> और लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी संभावितों की सूची में शामिल किया है.

मौका

आक्रामक बल्लेबाज़ अंबाटी रायुडू और केदार जाधव तथा विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और दिनेश कार्तिक को भी संभावितों में जगह मिली है.

रणजी ट्राफी में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले मध्य प्रदेश के तेज़ गेंदबाज़ ईश्वर पांडे और ऑलराउंडर जलज सक्सेना तथा पंजाब के सिद्धार्थ कौल भी संभावितों में शामिल हैं.

तीस संभावित खिलाड़ियों की सूची में से टूर्नामेंट के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन होगा.

भारत को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के साथ रखा गया है जबकि दूसरे ग्रुप में मेजबान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें हैं.