डेल पोत्रो ने रोका जोकोविच का अभियान

दुनिया के पहले नंबर के टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच का 22 मैचों से चला आ रहा अपराजेय अभियान आखिरकार थम गया है.
टॉप सी़ड और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन जोकोविच को इंडियन वेल्स ओपन के सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने 4-6 6-4 6-4 से शिकस्त दी.
जोकोविच की अक्टूबर के बाद ये पहली हार है. तब उन्हें अमरीका के सैम क्वेरी ने पेरिस मास्टर्स में हराया था.
डेल पोत्रो का फ़ाइनल में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल से मुकाबला होगा जिन्होंने सेमीफ़ाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को 6-4 7-5 से हराया.
लगभग एक साल बाद अपना पहला हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट खेल रहे नडाल ने क्वार्टरफ़ाइनल में 17 ग्रैंड स्लेम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को शिकस्त दी थी.
इससे पहले नडाल ने एक बहुप्रतिक्षित मैच में अपने जाने माने प्रतिद्वंदी रोजर फेडेरर को सीधे सेटों में हराया था.
नडाल ने फेडेरर पर 6-4, 6-2 से जीत हासिल की थी.








