आईपीएल 2013 की तारीख़ें घोषित

इंडियन प्रीमियर लीग 2013 का पहला मुकाबला ऐतिहासिक ईडेन गार्डन में तीन अप्रैल को मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पिछली बार सेमी फाइनल में पहुंचने वाले दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच होगा.
साल 2013 में होने वाली इस लीग को लेकर इसलिए भी उत्साह होगा क्योंकि आईपीएल की सबसे मज़बूत कही जाने वाली दो टीमें इस लीग की शुरुआत में आमने-सामने होंगी अगले आठ हफ्तों तक चलने वाले इस 20-ट्वेंटी टूर्नामेंट के लिए.
आईपीएल के छठे संस्करण की कई विशेषताओं में से एक ये होगी कि इस लीग में सनराइज़र्स हैदराबाद अपना पहला मैच खेलेगी. सनराइज़र्स ने आईपीएल में अपना नाम इसी साल के अक्तूबर महीने में दर्ज करवाया है.
ये टीम अपने घरेलू मैदान पर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ़ अप्रैल पांच को अपना पहला मैच खेलेगी.
ये टूर्नामेंट साल 2012 के संस्करण की तर्ज पर ही खेला जाएगा. इस लीग में भाग लेने वाली हर टीम, बाकी टीमों के साथ दो मैच खेलेगी जिनमें से एक घरेलू मैदान और दूसरा मैच दूसरी टीम के शहर में खेला जाएगा. 19 मई को राउंड रोबिन स्टेज ख़त्म होने के बाद टूर्नामेंट की चोटी की चार टीमें प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफ़ाई करेंगी.
मैच
क्वालिफायर वन और एलिमिनेटर मैच चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 21 और 22 मई को खेले जाएंगे. यही स्टेडियम आईपीएल 2012 के रनर अप का भी घरेलू मैदान था.
क्वालिफाइर 2 और फाइनल मैच ईडेन गार्डन में मई 24 और 26 मई को खेला जाएगा.
आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है, ''आईपीएल 2013 की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. हम लोग एक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है जो पिछले संस्करण से ज्यादा नहीं तो बराबर शानदार होगा.''












