
पाकिस्तानी नेत्रहीन क्रिकेट टीम के कप्तान ज़ीशान अब्बासी
पाकिस्तान की नेत्रहीन क्रिकेट टीम नेत्रहीन क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय टी-20 कप में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों भारत आई हुई है. शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम ने भारत को हरा दिया था.
लेकिन इस बीच ये भी ख़बर आई कि उनके कप्तान जीशान अब्बासी की तबियत ख़राब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन अब अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई है.
पहले पाकिस्तान नेत्रहीन क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुलतान शाह ने बीबीसी से बातचीत के दौरान कहा था, ''शनिवार की सुबह नाश्ते की टेबल पर सारी टीम बैठी हुई थी. टीम के कप्तान ज़ीशान ने अपने सामने पड़ी पानी की बोतल खोलकर पानी पी लिया. लेकिन उन्हें फ़ौरन ही पता चल गया कि पानी में कोई गड़बड़ी है. उनको उल्टी होने लगी और तभी पता चला कि बोतल में पानी की जगह केमिकल तेज़ाब था. उनकी हालत ख़राब होने लगी.''
लेकिन बाद में कप्तान ने ख़ुद कहा कि वो साबुन के घोल वाला पानी था.
एक सवाल के जवाब में सुलतान शाह ने कहा कि पानी की बोतल सील थी और जिस तरह की पानी की बोतल भारत में मिलती हैं ये बोतल भी उसी तरह की थी.
पिछले आठ-दस रोज़ में भी यहां अच्छा समय गुज़रा था इसलिए किसी और तरह का शक भी नहीं किया जा सकता है.
ग़लती या साज़िश
उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि पानी की बोतल किसने रखी थी और इसमें होटल प्रबंधन की ग़लती है या फिर कोई साज़िश है.
ज़ीशान अब्बासी के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी हालत अब बेहतर है और अल्लाह ने टीम को और पाकिस्तान को एक बड़े नुक़सान से बचाया है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम अपना दौरा जारी रखेगी और टीम 12 तारीख़ को सेमीफ़ाइनल मैच खेलेगी.
सुलतान शाह ने ये भी कहा कि इस घटना का भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि मेज़बान भारतीय नेत्रहीन संघ उनके साथ पूरा सहयोग कर रहा है और उनके अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.








