अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड की हालत पतली

 शुक्रवार, 16 नवंबर, 2012 को 17:07 IST तक के समाचार
चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अहमदाबाद टेस्ट में भारत की टीम अच्छी स्थिति में है. भारत के विशाल 521 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 41 रन पर तीन विकेट गँवा दिए हैं.

यानी भारत की पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम अभी 480 रन पीछे है. केविन पीटरसन छह और एलेस्टर कुक 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

अपना पहला टेस्ट खेल रहे निक कॉम्पटन नौ रन ही बना पाए, तो जेम्स एंडरसन दो रन ही बना पाए. जोनाथन ट्रॉट तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

आर अश्विन को दो और प्रज्ञान ओझा को एक विकेट मिला.

इससे पहले भारत ने चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और वीरेंदर सहवाग के शतक की बदौलत आठ विकेट पर 521 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी.

प्रदर्शन

ग्रैम स्वान

ग्रैम स्वान ने पाँच विकेट लिए

अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते हुए पुजारा ने 206 रन बनाए और नाबाद रहे. भारत ने पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 323 रन से आगे खेलना शुरू किया.

98 पर खेल रहे पुजारा ने जल्द ही अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया. युवराज भी अच्छा खेल रहे थे. लेकिन कई बार उनके खिलाफ जबरदस्त अपील हुई, लेकिन फ़ैसला उनके पक्ष में गया.

आख़िरकार पटेल की गेंद पर युवराज का संयम टूटा और आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने कैच दे दिया. युवराज ने 74 रन बनाए. कप्तान धोनी ने सिर्फ़ पाँच रन बनाए, जबकि अश्विन 23 रन बनाकर नाबाद रहे.

इंग्लैंड की ओर से ग्रैम स्वान ने पाँच विकेट लिए. भारतीय पारी में पुजारा के 206 और युवराज के 74 रनों के अलावा सहवाग ने 117 रन बनाए, तो गंभीर ने 45 रनों का योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें

टॉपिक

BBC © 2014बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

यदि आप अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करते हुए इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरूप कर लें तो आप इस पेज को ठीक तरह से देख सकेंगे. अपने मौजूदा ब्राउज़र की मदद से यदि आप इस पेज की सामग्री देख भी पा रहे हैं तो भी इस पेज को पूरा नहीं देख सकेंगे. कृपया अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करने या फिर संभव हो तो इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरुप बनाने पर विचार करें.

]]>