अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन सहवाग के नाम

अहमदाबाद में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट पर 323 रन बना लिए थे.
मैच का पहला दिन भारत के सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग (117 रन) और चेतेश्वर पुजारा (98 रन पर नाबाद) और इंग्लैंड के ग्रैम स्वान (चार विकेट) के नाम रहा.
मैच खत्म होते समय युवराज सिंह 24 रन बनाकर पुजारा का साथ दे रहे थे.
इस बात से भारत की उम्मीदें ज़रूर बढ़ेंगी कि पहले दिन गिरने वाले सारे विकेट स्पिन गेंदबाज़ यानी स्वान को मिले. पहले ही दिन पिच स्पिन को मदद देती नज़र आई.
बढ़िया शुरूआत
भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को बढ़िया शुरुआत देते हुए लंच तक 120 रन बना लिए थे. दोनों गंभीर और सहवाग इस भागीदारी से काफी प्रसन्न दिखे क्योंकि दोनों का खराब फॉर्म चर्चा का विषय था.
लेकिन लंच के कुछ ही देर बाद गौतम गंभीर 45 के स्कोर पर ग्रैम स्वान की गेंद पर बोल्ड हो गए. उस समय टीम का स्कोर 134 रन था.
वीरेंदर सहवाग ने बढ़िया खेल दिखाते हुए शतक जड़ा. टिम ब्रेसनेन की गेंद पर चौका जड़ते हुए उन्होंने शतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 23 वां टेस्ट शतक था.
117 गेंदों में 117 रन बना कर वो स्वान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
नहीं चले तेंदुलकर, कोहली

सहवाग के बाद खेलने आए सचिन तेंदुलकर कुछ ख़ास नहीं कर पाए और केवल 13 के निजी स्कोर पर स्वान को अपना विकेट दे बैठे.
इसके बाद 19 रन बना कर क्लीन बोल्ड होने वाले विराट कोहली स्वान का चौथा शिकार बने.
लेकिन इसके बाद युवराज और पुजारा ने 40 रन की साझेदारी निभाई और दिन का खेल समाप्त होने तक पिच पर डटे रहे.
अपनी पारी में पुजारा कहीं कहीं आक्रामक नज़र आए लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने संयम की पारी खेली. उन्होंने अपने 98 रन 181 गेंदों पर बनाए.
पुजारा पर निगाहें
टेस्ट के पहले दिन भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
भारत के लिए युवराज सिंह ने टीम में वापसी की हालांकि हरभजन सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया.
भारत दो स्पिनर, आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा के साथ मैदान पर उतरा है.
अब दूसरे दिन सुबह उन पर निगाहें होंगी कि क्या वो दो रन बना कर अपना दूसरा टेस्ट शतक बना पाएंगे.












