अब टेस्ट मैच भी डे-नाइट

वनडे और टी-20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट मैच दिन के अलावा फ्लड लाइट में भी होंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सदस्य देशों ने दुबई में सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को और लोकप्रिय बनाने के लिए डे-नाइट मैचों के आयोजन को अपनी मंजूरी दे दी.
हालांकि डे-नाइट मैचों में बॉल किस रंग की होगी, इसका फैसला सदस्य देशों के क्रिकेट बोर्डों पर छोड़ा गया है. इसके अलावा यह भी उन पर निर्भर करेगा कि वे डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं या नहीं.
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सदस्य देश आपसी सहमति से दिन-रात का मैच खेलने के लिए राजी हो सकते हैं. इसके अलावा गेंद के रंग, ब्रांड और टाइप पर आपस में खेलने वाले देशों को ही फैसला करना होगा. मैच कब शुरु और खत्म होना चाहिए, यह भी आपसी सहमति से तय होगा.
हालांकि आईसीसी ने साफ किया है कि कम से कम छह घंटे का खेल होना चाहिए.
कुछ और बदलाव
इसके अलावा खेल की परिस्थितियों में भी कुछ बदलाव करने पर सहमति बनी है.
नए निमयों के अनुसार वनडे में पॉवर प्ले तीन के बजाय दो ब्लॉक में इस्तेमाल किया जा सकेगा.
आईसीसी ने डीआरएस के संदर्भ में टेस्ट, वनडे और टी-20 में एलबीडब्ल्यू के नियम में परिवर्तन किया है. इसके अलावा लाइन से बाहर पांव रखकर की गई नो बॉल के लिए तीसरे अंपायर की मदद ली जा सकती है.
अगर तीसरे अंपायर को लगता है कि बॉलर ने नो बॉल कर बल्लेबाज को आउट किया है तो वह मैदान में मौजूद अंपायर को इसकी जानकारी देगा.












