टी20 वर्ल्ड कप के बाद बारी चैंपियंस लीग की

श्रीलंका में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब मंगलवार से दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 चैंपियनशिप शुरू हो रही है.
इसमें आठ क्लब टीमों के बीच खुद को श्रेष्ठ साबित करने की जंग होगी. हालांकि टूर्नामेंट में 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
चैंपियंस लीग के क्वॉलिफाइंग मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे जिसमें 14 टीमों में से 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें श्रीलंका की युवा नेक्स्ट, इंग्लैंड की यॉर्कशायर और हैंपशायर, न्यूजीलैंड की ऑकलैंड, पाकिस्तान की सियालकोट स्टालिन और वेस्ट इंडीज की त्रिनिडाड और टोबैगो शामिल हैं. इनमें से दो चोटी की टीमें मुख्य ड्रॉ में जगह बनाएंगी.
भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड इस चैंपियनशिप के आयोजक हैं, इसलिए उनकी टीमों को मुख्य ड्रॉ में जगह दी जाती है.
मुख्य दौर के मुकाबले 13 अक्टूबर से शुरू होंगे. भारत की चार टीमें मुख्य दौर में हैं जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स शामिल हैं.
सहवाग नहीं कप्तान
दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान इस बार वीरेंदर सहवाग की जगह श्रीलंका के महेला जयवर्धन संभालेंगे ताकि सहवाग बल्लेबाजी के भार से मुक्त होकर स्वछंद रूप से बल्लेबाजी कर सकें.
दक्षिण अफ्रीका की टाइटन्स और लायन्स जबकि ऑस्ट्रेलिया की सिडनी सिम्सर्स और पर्थ स्कोचर्स मुख्य दौर की आठ टीमों में शामिल हैं.
टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका की युवा नेक्स्ट और इंग्लैंड की यॉर्कशायर टीमों के बीच खेला जाएगा. इसके बाद शाम को ऑकलैंड और सियालकोट की टीमें आमने सामने होंगी.
सियालकोट की कप्तानी शोएब मलिक कर रहे हैं. उनकी टीम में इमरान नजीर, नावेद उल हसन और राजा हसन जैसे दमदार खिलाड़ी हैं.
चैंपियंस लीग का फाइनल 28 अक्टूबर को खेला जाएगा.












