पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सेमी फ़ाइनल में

श्रीलंका में चल रहे टी-20 विश्व कप के एक मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 32 रनों से हरा तो दिया, लेकिन हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है.
पाकिस्तान की टीम भी सेमी फ़ाइनल में पहुँची.
पाकिस्तान की जीत के साथ ही दक्षिण अफ़्रीका की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है.
कोलंबो में हुए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुक़सान पर 149 रन बनाए थे.
लेकिन 150 रनों का लक्ष्य भी ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी पड़ा.
ख़राब खेल
ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 117 रन ही बना पाई.
माइकल हसी ने सर्वाधिक 54 रन बनाए.
पाकिस्तान के स्पिनर रज़ा हसन और कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना शुरू किया. दोनों ने दो-दो विकेट लिए.
बाद में रही-सही कसर सईद अजमल ने पूरी कर दी. उन्होंने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.
शेन वॉटसन और डेविड वॉर्नर इस मैच में कुछ नहीं कर पाए और खराब शुरुआत का नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ लगातार आउट होते रहे.
इससे पहले पाकिस्तान ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 149 रन ही बनाए. ख़राब शुरुआत के बाद नासिर जमशेद और कामरान अकमल ने पारी संभाली. जमशेद ने सर्वाधिक 55 रन बनाए. कामरान अकमल ने 32 और अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने 22 रन बनाए.












