ओलंपिक: विजेंदर ओलंपिक क्वार्टर फ़ाइनल में

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय स्टार मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह 75 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. विजेंदर सिंह अब मेडल हासिल करने से सिर्फ़ एक जीत दूर हैं.
प्री क्वार्टर फ़ाइनल में विजेंदर ने एक बहुत ही क़रीबी मुक़ाबले में अमरीका के टी गौशा को 16-15 से हराया.
पहले राउंड में विजेंदर सिंह ज्यादा आक्रामक नहीं रहे बल्कि उन्होंने अपने विरोधी को पढ़ते हुए जवाबी हमलों पर ध्यान दिया.
विजेंदर सिंह पहले दौर में 4-3 अंकों से आगे रहे और यही एक अंक मैच का विजयी अंक रहा.
दूसरे दौर में विजेंदर सिंह और अमरीका के टी गौशा ने जमकर मुक्के बरसाए, यहां भी विजेंदर ने आक्रमण की बजाए जवाबी हमलों पर ध्यान दिया. दूसरा दौर 5-5 की बराबरी पर रहा.
तीसरे और अंतिम दौर में ख़ूब मुक्के बरसे. अमरीका के मुक्केबाज़ के हमलों का ख़ासा जवाब देते हुए विजेंदर सिंह ने कई शानदार पंच लगाए. ये राउंड मुक़ाबले का सबसे ज्यादा स्कोरिंग राउंड रहा.
इस राउंड में भी मुक़ाबला 7-7 से बराबरी पर रहा और इस तरह विजेंदर ने 16-15 से ये मैच अपने नाम किया.
विजेंदर सिंह ने इस मुक़ाबले में अपने अनुभव का ख़ूब फ़ायदा उठाया और अपनी तकनीक और दिमाग़ से खेलते हुए सिर्फ अच्छे मुक्कों का चुनाव किया.
लंदन ओलंपिक विजेंदर सिंह के लिए तीसरा ओलंपिक हैं और बीजिंग में विजेंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता था.












