यूरो 2012 : पुर्तगाल सेमीफाइनल में

रोनाल्डो

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पिछले विश्व कप के दौरान रोनाल्डो अपने फॉर्म से मीलों दूर थे.

चेक गणराज्य को 1-0 से हराकर पुर्तगाल की टीम यूरो कप 2012 के सेमी फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है.

कप्तान रोनाल्डो ने अपना फॉर्म बरकारार रखते हुए इस मैच में निर्णायक गोल किया.

वारसा में खेले गए प्रतियोगिता के इस पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सभी की निगाहें पुर्तगाल टीम के कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर थीं.

पिछले मैच में भी रोनाल्डो ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत दो गोल दागे थे जिससे पुर्तगाल ने नीदरलैंड्स को 2-1 से मात दी थी.

इस मैच के गोलों को बाद में रोनाल्डो ने अपने दो वर्षीय पुत्र को समर्पित किया था जिसकी उसी दिन सालगिरह भी थी.

गुरूवार देर रात खेले गए इस अहम सेमी फाइनल में भी रोनाल्डो ने मैच में निर्णायक गोल किया और अपनी टीम को अंतिम चार में पहुंचाया.

पुर्तगाल का दबदबा

चेक गणराज्य

इमेज स्रोत, getty

इमेज कैप्शन, चेक गणराज्य के खिलाडियों ने मैच में जम कर मुकाबला किया.

चेक गणराज्य के खिलाफ मैच शुरू होने के साथ ही पुर्तगाल की टीम ने मैच पर अपना कब्ज़ा जमाने का निरंतर प्रयास किया और चेक गोल पर बार बार धावा भी बोला.

हालांकि 27 वर्षीय रोनाल्डो को मैच के पहले हाफ में अपने दूसरे सहयोगी खिलाड़ियों से उतना समर्थन नहीं मिल सका जितने की उन्हें अपेक्षा थी.

मैच के 25वें मिनट में उन्हें एक गोल करने का मौका मिला भी था लेकिन चेक गणराज्य टीम के गोलकीपर और कप्तान पीटर चेक ने उनके प्रयास को विफल कर दिया.

लेकिन दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के साथ ही रोनाल्डो जैसे दूसरे ही खिलाड़ी नज़र आए.

चेक गणराज्य के गोल पर बाईं छोर से कई बार धावा बोलने के बाद 79वें मिनट में उन्हें सफलता मिली और उन्होंने एक बेहतरीन हेडर से अपनी टीम को अंतिम चार में पहुंचा ही दिया.

27 मार्च को होने वाले सेमी फाइनल में अब पुर्तगाल का मुकाबला स्पेन और फ्रांस की टीमों के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.