IPL: हार्दिक पांड्या और शमी का कारनामा न आया काम, दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हराया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया है.

गुजरात के आगे जीत के लिए दिल्ली ने 131 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन अंतिम ओवर तक वो 6 विकेट के नुक़सान पर सिर्फ़ 125 रन ही बना सकी.

दिल्ली ने जब 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 130 रन बनाए तो ऐसा लग रहा था कि यह मैच एकतरफ़ा रहने वाला है. लेकिन दिल्ली के गेंदबाज़ों ने इसे एकतरफ़ा नहीं रहने दिया.

गुजरात की ओर से सबसे अधिक 59 रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाए. उनके अलावा कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सका. हालांकि, राहुल तेवतिया की बदौलत गुजरात सम्मानजनक तरीक़े से हार पाई.

गुजरात का हाल दिल्ली जैसा

जिस तरह से टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स का हश्र हुआ था लगभग कुछ वैसा ही हाल गुजरात के साथ भी देखने को मिला.

दिल्ली के जहां पांच ओवर तक पांच विकेट गिर चुके थे वहीं गुजरात के भी पांच ओवर तक तीन विकेट गिर चुके थे. हालांकि हार्दिक पांड्या क्रीज़ पर जमे रहे. उन्होंने 44 गेंदों में 7 चौकों की बदलौत अपना अर्धशतक पूरा किया.

टीम को 12 गेंदों में 33 रन की ज़रूरत थी और 19वां ओवर नॉर्ख़िये को दिया गया. उन्होंने शुरुआती तीन गेंदों पर गुजरात को दबाव में डाल दिया लेकिन राहुल तेवतिया ने इस ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर दिल्ली को दबाव में ला दिया.

आख़िरी 6 गेंदों पर गुजरात को जीत के लिए 12 रनों की ज़रूरत थी. अंतिम ओवर इशांत शर्मा डालने के लिए आए और उन्होंने तीसरी गेंद पर हिटर राहुल तेवतिया को कैच आउट कर दिया.

तेवतिया के जाते ही टीम की उम्मीद लगभग ख़त्म हो गई क्योंकि टीम को 2 गेंदों में 9 रनों की ज़रूरत थी. आख़िरकार टीम 5 रन से हार गई.

शमी का क़हर पर अमन बने ढाल

वहीं पहली पारी में दिल्ली ने बल्लेबाज़ी करते हुए 130 रन बनाए थे. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

आईपीएल का हर मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफ़ी अहम होता जा रहा है क्योंकि वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला दिल्ली के लिए फ़ायदेमंद होता नहीं दिखा. पहले ओवर से लेकर पांच ओवर तक टीम के पांच बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे.

दिल्ली के लगातार पवेलियन लौटते बल्लेबाज़

इन पांच में से चार बल्लेबाज़ों को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर को राशिद ख़ान ने रन आउट किया.

अक्षर पटेल से टीम को काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन 14वें ओवर में वो भी मोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 27 रन बनाए.

15 ओवर तक टीम का कुल स्कोर छह विकेट के नुक़सान पर 78 रन था और क्रीज़ पर अमन हाकिम ख़ान और रिपल पटेल थे.

16 ओवर में टीम का स्कोर 91 रन हो गया और अमन और रिपल ने कुछ बढ़िया शॉट खेले.

अमन ने संभाली कमान

अमन ख़ान ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के भी जड़े. 18 ओवर तक टीम का स्कोर छह विकेट के नुक़सान पर 119 रन पहुंच गया था.

इसके बाद अमन ख़ान ने कुछ शानदार शॉट्स लगाने की कोशिश की. लेकिन 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद ख़ान ने अमन को कैच आउट कराया. अमन 51 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे. तब तक टीम का कुल स्कोर सात विकेट के नुक़सान पर 127 रन था.

अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहित शर्मा ने रिपल पटेल को कैच आउट कराया. रिपल 23 रन बनाकर वापस लौटे.

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)