आईपीएल में दो मुक़ाबले, पंजाब किंग्स दो विकेट से तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 23 रन से जीता

आईपीएल में शनिवार को दो मैच खेले गए. दिन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराया. वहीं शाम को खेले गए दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हराकर इस सीज़न की अपनी तीसरी जीत हासिल की.

पंजाब किंग्स की पारी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 159 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने 20वें ओवरों में दो विकेट रहते इस सीज़न की अपनी तीसरी जीत हासिल की.

पंजाब किंग्स के पारी की शुरुआत बेहद ख़राब हुई. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह और अथर्व ताइदे ने की. पहले ही ओवर में अथर्व को युद्धवीर सिंह ने शून्य पर आउट कर दिया. तो मैच के तीसरे ओवर में युद्धवीर सिंह ने प्रभसिमरन को बोल्ड कर दिया. प्रभसिमरन केवल चार रन बना सके.

अथर्व के आउट होने के बाद पिच पर आए मैथ्यू शॉर्ट ने दूसरे ओवर में ही तीन तो पांचवे में दो चौके जड़े. पावरप्ले के आख़िरी यानी छठे ओवर में केएल राहुल कृष्णप्पा गौतम को गेंदबाज़ी पर लाए. इस ओवर में शॉर्ट ने उन्हें छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने शॉर्ट को स्टोइनिस के हाथों कैच आउट करा दिया.

शॉर्न ने अपनी 22 गेंदों की पारी में 34 रन बनाए. छह ओवर की समाप्ति पर पंजाब किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन था और रन गति 7.50 रही.

रज़ा बने पंजाब के सिकंदर

तीन विकेटें गंवाने के बाद पंजाब किंग्स ने संभल कर खेलना शुरू किया और 10 ओवर तक बग़ैर किसी और नुकसान 68 रन बना लिए.

11वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने हरप्रीत सिंह को युद्धवीर सिंह के हाथों कैच आउ करा कर पंजाब को एक और झटका दिया.

चार बल्लेबाज़ों का आउट होने के बाद कप्तान सैम करन पिच पर आए लेकिन दूसरे छोर से सिकंदर रज़ा ने एक छोर से चौके, छक्के लगाने शुरू किए.

मैच के 13वें ओवर में सिकंदर रज़ा ने दो छक्के और एक चौका समेत 17 रन जुटाए. क्रुणाल पंड्या का यह तीसरा ओवर था.

अभी ये लग ही रहा था कि मैच पंजाब किंग्स की ओर झुक रहा है, तभी कप्तान सैम करन 16वें ओवर में वुड्स की गेंद पर आउट हो गए.

सिकंदर रज़ा ने 41 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली और आखिरी ओवरों में शाहरुख़ ख़ान ने बेहद तेज़ 10 गेंदों पर 23 रन की नाबाद पारी खेली और पंजाब को जीत दिला दी.

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी

इससे पहले कप्तान केएल राहुल की 74 रनों की पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा.

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीत कर लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

कप्तान केएल राहुल और कायल मेयर्स ने लखनऊ की बल्लेबाज़ी की शुरुआत की.

मेयर्स ने शुरुआत छक्के से की और मैच के आठवें ओवर में 29 रन पर आउट होने से पहले एक चौका और तीन छक्के जड़े. पहले विकेट के लिए उन्होंने कप्तान राहुल के साथ 53 रनों की साझेदारी निभाई.

अगले ही ओवर में दीपक हुडा भी केवल दो रन बना कर पवेलियन लौट गए.

10 ओवरों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो विकेट पर 74 रन बनाए.

जल्दी जल्दी गिरे विकेट

इसके बाद कुछ देर के लिए पिच पर केएल राहुल और पिछले मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे क्रुणाल पंड्या के बीछ 48 रनों की साझेदारी हुई.

लेकिन मैच के 15वें ओवर में कगिसो रबाडा ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दोहरा झटका दिया.

उन्होंने मिड विकेट पर शाहरुख़ ख़ान के हाथों पहले क्रुणाल पंड्या को आउट कराया. क्रुणाल पंड्या 17 गेंदों पर केवल 18 रन बना सके.

इसके एक गेंद बाद ही रबाडा ने फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को भी शून्य पर चलता कर दिया.

पिच पर आए मार्कस स्टॉयनिस ने 11 गेंदों पर 15 रन का योगदान दिया और मैच के 18वें ओवर में सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.

इसके बाद कप्तान राहुल भी 19वें ओवर में 74 रन बना कर आउट हो गए. उन्होंने अपनी 56 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा.

सैम करन में ने पारी की आख़िरी ओवर में लगातार दो विकेट लिए और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आट विकेट पर 159 रन बनाए.

शिखर धवन की अनुपस्थिति में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे सैम करन ने मैच में तीन विकेट लिए वहीं रबाडा ने दो और हरप्रीत ब्रार, सिकंदर रज़ा और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिले.

IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 23 रन से जीता, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांचवी हार

आईपीएल के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराकर इस सीज़न में अपनी दूसरी जीत हासिल की.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट पर 174 रन बनाए.

वहां कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 22, महिपाल लोमरोर ने 26, ग्लेन मैक्सवेल ने 24 और शाहबाज़ अहमद ने 20 रनों का योगदान दिया.

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बहुत ख़राब शुरुआत की. उसकी आधी टीम 53 रन बनने तक पवेलियन लौट गई.

कप्तान वॉर्नर ने 19 रन बनाए जबकि पृथ्वी शॉ और मिशेल मार्श का खाता भी नहीं खुल सका.

वहीं यश धुल ने केवल 1 रन बनाए.

इसके बाद मनीष पांडे एक छोर से जम गए और अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन दूसरी छोर से उसके विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. दिल्ली की टीम आखिर 20 ओवरों में 9 विकेट पर 151 रन बना सकी और यह मुक़ाबला 23 रन से हार गई.

आईपीएल में टीमों की स्थिति क्या है?

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब किंग्स ने पांच में से तीन मैच जीते हैं.

इस हार के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बरकरार है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम छठे से चौथे पायदान पर पहुंच गई है.

उधर इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार पांचवी हार है. पॉइंट टेबल में वह लगातार 10वें यानी आख़िरी पायदान पर बरकरार है.

तो दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को इस जीत के बाद पॉइंट टेबल में एक स्थान का फायदा मिला है और वो अब सातवें स्थान पर पहुंच गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)