You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
INDvAUS : दिल्ली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाई
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में 2-0 की बढ़त बना ली है.
भारत ने 115 रन के लक्ष्य को केवल चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद रहते हुए सबसे ज़्यादा 31 रन बनाए जबकि विकेटकीपर एस. भरत भी 23 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस मैच में कुल 10 विकेट हासिल करने और पहली पारी में 70 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया.
जडेजा नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी 'मैन आफ द मैच' बने थे. वो मैच भारत ने एक पारी और 132 रन से जीता था.
दिल्ली टेस्ट में जीत के लिए 115 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का शीर्ष ऑर्डर लड़खड़ाया लेकिन इतने कम टार्गेट में जीतना मुश्किल नहीं लग रहा था.
चेतेश्वर पुजारा का यह 100वां टेस्ट मैच था, जिसमें उन्होंने 31 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.
दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की बुरी हार
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन और दूसरी पारी में 113 रन बनाए. जवाब में भारत ने पहली पारी में 262 रन बनाए और दूसरी पारी में दो दिन शेष रहते ही चार विकेट पर 118 रन बनाए.
इससे पहले नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 400 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी महज़ 91 रनों में सिमट गई थी. इस जीत में रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई थी.
आईसीसी की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे नंबर पर है, लेकिन इन दोनों टेस्ट मैचों में ऐसा नहीं लगा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मंझी टीम खेल रही है.
हालांकि पहले टेस्ट मैच में नागपुर पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कुछ सवाल खड़े किए गए थे. ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ क्रिकेट पत्रकार रॉबर्ट कैडॉक ने लिखा कि 'पिच एक समान नहीं है और इसके अलग हिस्सों को अलग तरीके से तैयार किया गया है - सही मायने में ये पिच डॉक्टरिंग है.'
केएल राहुल पर क्यों हो रहा विवाद
भारतीय ओपनर केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर लोग नाखुशी ज़ाहिर कर रहे हैं क्योंकि एक बार फिर उनके बल्ले ने कोई ख़ास करिश्मा नहीं दिखाया.
प्रशंसकों को लगा कि इतने कम स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों पर कोई दबाव नहीं होगा और केएल राहुल और रोहित शर्मा बिना किसी बाधा के इसे हासिल कर लेंगे, क्योंकि दो दिनों का मैच अभी बचा हुआ था.
लेकिन पहला विकेट जो गिरा वो केएल राहुल का था. नाथन लायोन ने उन्हें महज़ एक रन पर अपनी फिरकी में फंसा लिया. उस समय भारत ने सात गेंदों पर महज़ 6 रन ही बनाए थे.
राहुल के पवेलियन लौटते ही लोगों ने ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "औसत प्रतिभा को समर्थन देने के लिए बीसीसीआई को शर्म आनी चाहिए. बांग्लादेश सिरीज़ में शिखर असफल हो गए थे और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. राहुल वर्ल्ड कप 2021-22 में फ़ेल हो गए, बांग्लादेश टेस्ट सिरीज़ में चार पारियों में कुल 52 रन बनाए और वो टीम में बने हुए हैं."
एक अन्य यूज़र ने ट्वीट कर पूछा है, "इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम 11 में कौन होगा. शुभमन गिल होंगे या केएल राहुल."
ये भी पढ़ेंः-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)