You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#SaniaMirza ने शोएब मलिक के लिए बजाई ताली और सोशल मीडिया पर बरपा हंगामा
टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच देखने वालों में सानिया मिर्ज़ा अकेली भारतीय होंगी या नहीं ये तो पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही इस बतकही की अपनी वजह है.
दरअसल, नामीबिया से अपना आख़िरी मुक़ाबला खेल रहे भारत पर इस मैच के नतीजे का कोई असर नहीं पड़ने वाला है और सेमीफ़ाइनल मैचों में जगह बनाने वाली टीमों के नाम का पहले ही एलान हो चुका है.
इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया इस दौड़ में भारत से आगे रहे और कैप्टन विराट कोहली की टीम काफी पहले ही रेस से बाहर हो गई.
लौटते हैं सानिया मिर्ज़ा पर चल रही चर्चा पर. सानिया मिर्ज़ा के पति शोएब मलिक ने रविवार को स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ 18 गेंदों पर 54 रनों की आतिशी पारी खेली और उस मैच को सानिया मिर्ज़ा भी स्टेडियम में देख रही थीं.
उन्होंने शोएब मलिक को चियर किया, उत्साह बढ़ाने के लिए ताली बज़ाई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ख़ासकर ट्विटर पर हंगामा मच गया.
सोशल रिएक्शंस
ट्विटर हैंडल @tweetsbytahreem ने लिखा, "सानिया मिर्ज़ा स्टेडियम में थीं और शोएब मलिक छक्के लगा रहे हैं."
कहा नहीं जा सकता कि एक खिलाड़ी के तौर पर शोएब के परफॉर्मेंस पर सानिया के स्टेडियम में होने या न होने से क्या फर्क पड़ता है.
लेकिन ट्विटर हैंडल @yehtuhogaaa ने लिखा, "शोएब मलिक ने अपनी पारी ख़त्म करने के बाद जिस तरह से सानिया मिर्ज़ा की तरफ़ अपना बल्ला उठाया और जिस तरह से उनका बच्चा अपनी मां की गोद में जाना चाह रहा था ताकि वो अपने पिता को देख सके. ये देखना अच्छा लगा."
ट्विटर हैंडल @Diet_Planner__ ने लिखा, "मैं अपने पति की जीत को उसी तरह से देखना चाहती हूं जैसे सानिया मिर्ज़ा अपने पति को रिकॉर्ड तोड़ते हुए देख रही थीं."
ट्विटर हैंडल @Msohailsays से सोहैल ने लिखा है, "सानिया मिर्ज़ा की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई लेकिन वे फिर भी अपनी पति की बैटिंग का आनंद ले रही हैं."
@Chlo_shaba_kato हैंडल से लिखा गया, "सानिया मिर्ज़ा भारत की हार को भुलाकर अपने पति के समर्थन के लिए यहां ग्राउंड पर हैं. ये सराहनीय है."
अब्दुल्लाह ख़ान (@Abdulla87094452) ने लिखा है, "शोएब मलिक के टूर्नामेंट का सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने के बाद सानिया मिर्ज़ा."
ट्विटर हैंडल @ChEitizazAshraf ने लिखा है, "सानिया मिर्ज़ा एकलौती भारतीय हैं जो सेमीफ़ाइनल में जा रही हैं."
स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत
टी20 वर्ल्डकप में रविवार हुए स्कॉटलैंड बनाम पाकिस्तान के मुक़ाबले में पाकिस्तान की जीत का सेहरा ऑलराउंडर शोएब मलिक के सिर ही बंधा है.
ज़िंदगी के 40वें बसंत के करीब पहुंच रहे शोएब मलिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का अभिन्न हिस्सा हैं.
क्रिकेट की दुनिया में उनकी फिटनेस की मिसाल दी जाती है. वे शाहीन शाह अफरीदी जैसे टीम के नौजवान साथियों के पैदा होने से पहले से क्रिकेट खेल रहे हैं.
पाकिस्तान ने रविवार को स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की जिसमें शोएब मलिक की 18 गेंदों पर 54 रनों की धमाकेदार पारी का काफी योगदान रहा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)