हॉकी स्टार वंदना के परिवार के साथ कथित जातीय उत्पीड़न पर बोलीं उनकी कप्तान रानी

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार के कथित जातिगत उत्पीड़न की आलोचना करते हुए कहा है कि ये शर्मनाक है.

ओलंपिक में भारतीय टीम के लिए चार गोल करने वाली खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार ने सेमिफ़ाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद अपने घर के बाहर जातिगत नारेबाज़ी का आरोप लगाया था.

वंदना कटारिया का परिवार उत्तराखंड के हरिद्वार में रहता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रानी रामपाल ने शनिवार को एक वर्चुअल प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ''जो हुआ है, वो बहुत बुरी बात है. हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. धर्म, जाति के आधार पर भेदभाव बंद होना चाहिए. हम सब इससे ऊपर उठकर काम करते हैं.''

शुक्रवार को भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए हुए मुक़ाबले में ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 के अंतर से हार गई थी.

भारतीय टीम ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही है और बिना पदक लिए ही वापस लौटी है.

लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने प्रदर्शन से दुनिया भर में लोगों को प्रभावित किया है. ख़ासकर भारतीय हॉकी में टीम ने नई जान डाल दी है.

प्रेस वार्ता में रानी रामपाल ने कहा, ''हम सब देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं और अलग-अलग धर्मों को मानते हैं. लेकिन जब हम यहाँ आए तो हम सब मिलकर भारत के लिए खेल रहे हैं. जब हम लोगों को इस तरह के ख़राब व्यवहार में शामिल देखते हैं तो हमें बड़ी शर्मिंदगी होती है.''

वहीं इसी बीच वंदना कटारिया ने अपने नाम से शुरू हुए फ़ेक ट्विटर अकाउंट के ख़िलाफ़ ट्वीट किए हैं. वंदना के ट्वीट के बाद उनके नाम से शुरू किए गए दो अकाउंट बंद कर दिए गए हैं.

एक ट्वीट में वंदना ने टीम के समर्थन के लिए देश भर के लोगों का शुक्रिया अदा किया.

वंदना ने कहा, ''टीम के लिए अपार प्यार और समर्थन देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. हम और मज़बूत होकर वापसी करेंगे.''

वंदना ने ट्वीट कर कहा है, ''मेरा परिवार मुश्किल घड़ी से गुज़र रहा है. मेरे लिए भी यह मुश्किल वक़्त है. हमें समर्थन करने के लिए सभी को शुक्रिया. कुछ लोगों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारी मुश्किलें और न बढ़ाएं. मैं देख रही हूँ कुछ लोग मेरे नाम से अकाउंट बनाकर ट्वीट कर रहे हैं.''

इसी बीच वंदना कटारिया के परिवार की शिकायत के बाद हरिद्वार पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर परिवार के ख़िलाफ़ कथित तौर पर जातिवादी नारेबाज़ी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने ये गिरफ्तारी एससी-एसटी एक्ट के तहत की है. वंदना कटारिया हरिद्वार के रोशनाबाद गाँव की रहने वाली हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)