You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#SRHvsKKR कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल सीज़न 14 के मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराया.
जीत के लिए 188 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 176 रन बना सकी.
आख़िरी ओवरों में अब्दुल समद और मनीष पांडेय ने अपनी ओर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश ज़रूर की लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी.
मनीष पांडेय ने पारी की आख़िरी गेंद पर छक्का भी जमाया. वे 44 गेंदों पर 61 रन बनाकर नॉटआउट रहे. अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जमाए.
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डेविड वॉर्नर को पहली गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वे इसका फ़ायदा नहीं उठा सके.
इसके बाद जॉनी बैरिएस्टो और मनीष पांडेय ने शानदार बल्लेबाज़ी करके टीम को मुक़ाबले में ला दिया था. जॉनी बैरिएस्टो ने 40 गेंद पर 55 रन बनाए. इसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. लेकिन उनके आउट होते ही हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गयी.
कोलकाता की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे प्रभावी गेंदबाज़ साबित हुए, उन्होंने चार ओवरों में 35 रन देकर दो विकेट चटकाए.
चमके नितीश राणा-राहुल त्रिपाठी
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 187 रन बनाए.
केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ नितीश राणा ने पहले ही गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे.
दूसरे ओवर में उन्होंने दो चौके लगाए और चौथे ओवर में लगातार तीन चौके.
राणा जिस अंदाज़ में खेल रहे थे उस अंदाज़ में लग रहा था कि आईपीएल 14वें सीज़न का पहला शतक उनकी झोली में ही है. लेकिन वे चूक गए.
आउट होने से पहले उन्होंने 56 गेंदों पर 80 रन ठोक दिए थे. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए. राणा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
पहले विकेट के लिए उन्होंने शुभमन गिल के साथ सात ओवरों में 53 रन जोड़े. शुभमन गिल 15 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद राहुल त्रिपाठी के साथ अगले आठ ओवर में 93 रन जोड़ दिए. राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन बनाए.
आख़िरी ओवरों में कोलकाता के विकेट तेज़ी से गिरे लेकिन दिनेश कार्तिक ने महज़ नौ गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचा दिया.
कोलकाता की ओर आंद्रे रसेल और ऑइन मोर्गन सस्ते में आउट हो गए.
हैदराबाद की ओर से केवल स्पिनर नबी अहमद और रशीद ख़ान ही प्रभावित गेंदबाज़ साबित हुए. इन दोनों ने दो-दो विकेट लिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)