कोहली की टीम इंडिया की जड़ हिली, जो रूट की इंग्लैंड टीम 227 रनों से जीती

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Icon Sportswire

अपनी पसंदीदा इंडियन स्पोर्ट्सवुमन को चुनने के लिए CLICK HERE

इंग्लैंड ने भारत के ख़िलाफ़ चेन्नई में हुआ पहला टेस्ट 227 रनों से जीत लिया है. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन भारत की टीम 192 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान कोहली ने अपनी ओर से काफ़ी संघर्ष किया, लेकिन विकेट लगातार गिरते रहे. कोहली सबसे ज़्यादा 72 रन बनाकर आउट हुए.

इंग्लैंड की ओर से लीच ने चार और एंडरसन ने तीन विकेट लिए.

इंग्लैंड ने पहली पारी में कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में भारत की टीम 337 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की टीम को पहली पारी के आधार पर 241 रनों की अहम बढ़त मिली.

दूसरी पारी में अश्विन की बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण इंग्लैंड की टीम 178 रन बनाकर ही आउट हो गई, लेकिन पहली पारी की अच्छी बढ़त उसके लिए काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हुई और इस तरह भारत को चेन्नई टेस्ट जीतने के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला.

चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने एक विकेट के नुक़सान पर 39 रन बनाए थे. पाँचवें दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी करने वाले चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर आउट हो गए.

जेम्स एंडरसन

इमेज स्रोत, Stu Forster

शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने अर्धशतक भी लगाया. लेकिन इसी स्कोर पर वे जेम्स एंडरसन की बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारत के लिए जेम्स एंडरसन का वो ओवर काफ़ी घातक साबित हुआ, जब अजिंक्य रहाणे भी बिना खाता खोले बोल्ड हो गए.

पहली पारी के हीरो ऋषभ पंत सिर्फ़ 11 रन बना पाए तो वॉशिंगटन सुंदर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. आर अश्विन ने कप्तान कोहली का अच्छा साथ निभाया. उन्होंने कोहली के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. हालाँकि ज़्यादातर रन कोहली ने ही बनाए. अश्विन नौ रन बनाकर आउट हुए.

क्या क्या हुआ इस टेस्ट मैच में

जो रूट

इमेज स्रोत, Stu Forster

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर चेन्नई टेस्ट में बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. उनका फ़ैसला सही साबित हुआ और इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ख़ुद कप्तान जो रूट ने 218 रनों की शानदार पारी खेली. डॉम सिबली ने 87 और बेन स्टोक्स ने 82 रन बनाए.

भारत के गेंदबाज़ कोई ख़ास असरदार साबित नहीं हुए. जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि नदीम और ईशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले.

इंग्लैंड के विशाल स्कोर के जवाब में भारत की टीम शुरू से ही दबाव में नज़र आई. रोहित शर्मा नाकाम साबित हुए और छह रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल ने 29 और कप्तान विराट कोहली ने 11 रन बनाए.

एक छोर से चेतेश्वर पुजारा ज़रूर डटे रहे. उन्होंने 73 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हुए. भारत की पारी के असली हीरो रहे ऋषभ पंत, जिन्होंने 91 रनों की पारी खेली और भारत की पारी को संभाला. उनका अच्छा साथ निभाया वॉशिंगटन सुंदर ने, जो 85 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की टीम 337 रन बनाकर आउट हो गई.

आर अश्विन

इमेज स्रोत, SAEED KHAN

इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस ने चार विकेट लिए. एंडरसन, आर्चर और लीच को दो-दो विकेट मिले.

241 रनों की बढ़त लेकर दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम इस बार शुरू से ही परेशान रही. उसके विकेट लगातार गिरते रहे. एक समय उसके चार विकेट 71 रन पर गिर गए थे. इंग्लैंड की पूरी टीम 178 रन बनाकर आउट हो गए.

सबसे ज़्यादा 40 रन कप्तान जो रूट ने बनाए, जबकि भारत की ओर से स्टार रहे अश्विन, जिन्होंने 61 रन देकर छह विकेट लिए.

BBC ISWOTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)