BBC ISWOTY: महिला खिलाड़ियों के जज़्बे को सलाम करने के लिए फिर आ रहा है ‘बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर’ अवार्ड

BBC Indian Sportswoman of the Year 2020

भारतीय महिला खिलाड़ियों की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए शुरू किया गया बीबीसी का 'इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर' अवार्ड एक बार फिर आ रहा है. बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2019 को ज़बरदस्त कामयाबी मिली थी और अब 2020 के लिए भी इन अवार्ड्स का ऐलान होने वाला है.

बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड ( BBC ISWOTY) की विजेता का ऐलान फैन्स की ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर किया जाएगा. नामचीन खेल पत्रकारों, एक्सपर्ट्स और बीबीसी के संपादकों की एक ज्यूरी खिलाड़ियों की एक सूची तैयार करेगी.

फ़़ैंस इसी सूची में शामिल खिलाड़ियों के लिए वोट करेंगे. सबसे अधिक वोट हासिल करने वाली खिलाड़ी को बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड दिया जाएगा. 8 फरवरी, 2021 को शॉर्टलिस्ट की गईं पाँच खिलाड़ियों के नाम घोषित किए जाएँगे.

पूरी दुनिया भर में फैले बीबीसी के दर्शक, पाठक और श्रोता बीबीसी की भारतीय भाषा के प्लेटफॉर्मों और बीबीसी स्पोर्ट वेबसाइट पर इन चुनी गई खिलाड़ियों के पक्ष में वोटिंग कर पाएँगे. वोटिंग के आधार पर जीतने वाली खिलाड़ी के नाम का ऐलान 8 मार्च, 2021 को किया जाएगा. वही 'बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर' होंगी.

स्पोर्ट्स हैकथॉन

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2019
इमेज कैप्शन, बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2019 को ज़बर्दस्त कामयाबी मिली थी.

इस साल बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड में "स्पोर्ट्स हैकथॉन" को शामिल किया गया है, जहाँ भारत की अलग-अलग भाषाओं में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स भारतीय महिला खिलाड़ियों के बारे में विकीपीडिया पर नई एंट्री क्रिएट करेंगे.

यहाँ ये स्टूडेंट्स अंग्रेज़ी, हिंदी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगू भाषा में भारतीय महिलाओं के बारे में विकीपीडिया पर मौजूद एंट्री को सुधारेंगे और नई एंट्री भी डालेंगे.

विकीपीडिया में उनका यह अहम योगदान होगा. इससे भारतीय महिला खिलाड़ियों की ऑनलाइन मौजूदगी बढ़ेगी और प्रतिनिधित्व भी. इस बारे में अधिक जानकारी 8 फरवरी, 2021 को जारी की जाएगी.

इस अवार्ड के बारे में बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी ने कहा, "मुझे ख़ुशी है कि बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड दूसरी बार दिए जाने वाले हैं. यह पूरे भारत की महिला खिलाड़ियों की कामयाबियों का जश्न मनाने का बेहतरीन मौक़ा है. मैं ख़ुश हूँ कि बीबीसी उनकी सफलताओं को सामने लाने के काम की अगुआई कर रहा है."

पुरस्कार का मक़सद

बीबीसी में भारतीय भाषाओं की प्रमुख रूपा झा
इमेज कैप्शन, बीबीसी में भारतीय भाषाओं की प्रमुख रूपा झा

बीबीसी की भारतीय भाषाओं की सेवाओं की प्रमुख रूपा झा ने कहा, "इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का मक़सद 'चेंज मेकर्स' को रेखांकित करना और उन बेहतरीन महिला खिलाड़ियों का सम्मान करना है, जिन्होंने न सिर्फ़ अपने प्रदर्शन को बेहतर किया है, बल्कि कोविड-19 की वजह से उथल-पुथल भरे साल में गेम चेंजर भी रही हैं. उम्मीद है कि इस बार भी लगातार बढ़ती बीबीसी के ऑडियंस की इसमें बढ़-चढ़ कर भागीदारी देखने को मिलेगी. इस साल वो दूसरी बार अपनी सबसे पसंदीदा भारतीय महिला खिलाड़ी को चुनने के लिए वोटिंग करेंगे."

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड की ज्यूरी की ओर से नॉमिनेशन के ऐलान और फ़ैंस के लिए ऑनलाइन वोटिंग खुलते ही बीबीसी पर इन खिलाड़ियों के बारे में विस्तृत जानकारियाँ देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. बीबीसी पाँच नामित खिलाड़ियों की खेल यात्रा पर वीडियो और रिपोर्ट पेश करेगा.

इसके साथ ही स्पोटर्स चेंजमेकर्स, उनकी बाधाओं और सफलताओं पर एक सिरीज़ का भी प्रसारण होगा.

बीबीसी की ओर से खेल जुड़ी उन हस्तियों का भी सम्मान होगा, जिन्होंने भारतीय खेलों में असाधारण योगदान दिया है. खेल से जुड़ी इन हस्तियों को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही इमर्जिंग स्पोर्ट्स प्लेयर और इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड भी दिए जाएँगे.

पिछले साल पीवी सिंधु और पीटी उषा को मिला था अवार्ड

पिछले साल बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को बीबीसी का पहला 'इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड' मिला था. जबकि मशहूर धाविका पीटी उषा को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया था. पीटी उषा को भारतीय खेलों में उनके योगदान और नई खिलाड़ियों की कई पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए यह सम्मान दिया गया था.

पीटी उषा
इमेज कैप्शन, पिछले साल मशहूर धाविका पीटी उषा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया था.

बीबीसी हर सप्ताह बीबीसी वर्ल्ड सर्विस, बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ टेलीविज़न चैनल और bbc.com/News समेत अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के ज़रिए 43 करोड़ 80 लाख ग्लोबल ऑडियंस तक पहुँचता है. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस, रेडियो, टीवी और डिजिटल माध्यम के ज़रिए अंग्रेज़ी और 41 अन्य भाषाओं में न्यूज कंटेंट मुहैया कराता है.

भारत में बीबीसी न्यूज़ हर सप्ताह छह करोड़ लोगों तक पहुँचता है. हर सप्ताह बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की पहुँच 35 करोड़ 10 लाख लोगों तक है. ज़्यादा जानकारी के लिए bbc.com/worldservice पर आएँ.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)