You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
Australia vs India: पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 5 पाँच विकेट पर 274 रन
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट में पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक पाँच विकेट के नुक़सान पर 274 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ सिरीज़ के आख़िरी टेस्ट मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी.
दो विकेट जल्दी ही भारत ने गिरा दिए थे लेकिन बाद में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी संभाल ली.
ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और कप्तान टिम पेन ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
हालांकि उनका यह फ़ैसला ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी के आग़ाज़ के हिसाब से बहुत सही नहीं रहा था.
ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस क्रमशः एक और पाँच रन बनाकर आउट हो गए थे.
हालाँकि बाद में लाबुशेन और स्मिथ पिच पर जम गए. लाबुशेन 9 चौकों की मदद से 204 गेंद पर 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लाबुशेन को टी नटराजन ने ऋषभ पंत से कैच कराया. स्टीव स्मिथ 36 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए.
लाबुशेन के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड आए लेकिन वो अर्धशतक लगाने से चूक गए. वेड 87 गेंद पर 45 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट हो गए.
अभी मैदान में कप्तान टिम पेन और कैमरोन ग्रीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. पाँच विकेट के नुक़सान पर ऑस्ट्रेलिया ने 274 रन बना लिए हैं.
भारत की तरफ़ से मोहम्मद सिराज को एक, टी नटराजन को दो और शार्दुल ठाकुर, वॉशिगंटन सुंदर को एक-एक विकेट मिले हैं.
वॉर्नर को मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंद पर रोहित शर्मा से कैच आउट कराया तो हैरिस, शार्दुल ठाकुर की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को कैच दे बैठे.
चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं. सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. भारत के लिए पूरी सिरीज़ मुश्किल भरी रही है.
लगातार खिलाड़ी चोटिल होते गए और उन्हें बाहर होना पड़ा. आख़िरी टेस्ट मैच में न तो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं और न ही जसप्रीत बुमराह. रविचंद्रन अश्विन को भी आख़िरी मैच में चोट के कारण बाहर होना पड़ा है.
शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर को चौथे टेस्ट मैच में मौक़ा दिया गया है. मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव पहले ही सिरीज़ से बाहर हैं.
टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली की ग़ैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं. विराट कोहली इस सिरीज़ का पहला मैच खेल वापस आ गए थे. विराट तब पिता बनने वाले थे और उन्होंने छुट्टी लेने का फ़ैसला किया था. रोहित शर्मा भी इस सिरीज़ के तीसरे मैच में शामिल हुए हैं. इसके बावजूद भारत ने सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)