Australia v India: पहली पारी में भारत 244 पर सिमटा, ऑस्ट्रेलिया को 94 रन की बढ़त

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 94 रनों की बढ़त ले ली है.
भारत के सभी खिलाड़ी पहली पारी में खेल के तीसरे दिन 100.4 ओवर खेलकर 244 रन पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 105.4 ओवर में 338 रन बनाए थे.
भारत की तरफ़ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज़्यादा 50-50 रन बनाए. मेलबर्न टेस्ट में शतक मारने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे इस बार 22 रन ही बना सके.
रवींद्र जडेजा 28 रनों पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से पैट कमिंस ने चार विकेट झटके.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
अपनी पारी की शुरुआत में ही यानी शुक्रवार को भारतीय टीम ने दो अहम विकेट खो दिए थे.
रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 26 रन बनाए लेकिन हेज़लवुड की गेंद पर उन्हें ही कैच दे बैठे.
ओपनर शुभमन गिल ने अर्धशतक पूरा किया लेकिन कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए.
इस तरह भारतीय टीम ने दूसरे दिन दो विकेट खोकर 96 रन बनाए थे.
लेकिन नौ जनवरी को तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अजिंक्य रहाणे का विकेट जल्दी लेकर अच्छी शुरुआत की. रहाणे सिर्फ़ 22 रन ही बना पाए.
हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफ़ी देर तक परेशान रखा.

इमेज स्रोत, Jason McCawley - CA
इसके बाद भारत ने हनुमा विहारी का विकेट खोया जो महज़ चार रन बना कर रनआउट हो गए.
लंच टाइम तक भारतीय टीम 158 रन से पीछे थी और चार विकेट खो चुकी थी.
लंच के बाद पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वे भी कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए. कमिंस इस सिरीज़ में पुजारा को चार बार आउट कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से स्टीवन स्मिथ ने शानदार 131 रनों की पारी खेली थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












