You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL 2020: क्रिस गेल की रनों की आंधी पर बेन स्टोक्स पड़े भारी
क्रिकेट में कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी बल्लेबाज़ की तूफ़ानी पारी भी उसकी टीम के सिर पर जीत का सेहरा नहीं बांध पाती. अबू धाबी में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट के 50वें मुक़ाबले में ऐसा ही हुआ.
पहले ही ओवर में मनदीप सिंह के आउट होने के बाद जब क्रिस गेल बल्लेबाज़ी करने आए, तो उन्होंने कप्तान के.एल राहुल को भरोसा दिलाया और आख़िरी ओवर तक राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों की नाक में दम करके रखा.
20वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट होने से पहले क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 184 रनों पर पहुंचाया. अपने बल्ले की ताक़त दिखाते हुए क्रिस गेल ने आठ छक्के और छह चौके मारकर 99 रन बनाए.
उन्हें इस बात का बड़ा मलाल हुआ कि एक रन से शतक से चूक गए, लेकिन संतोष इस बात का भी था कि राजस्थान रॉयल्स को बड़ी चुनौती देने में कामयाब हुए.
पर उनकी इस चुनौती पर किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज़ों ने ही पानी फेर दिया जो राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों पर शिकंजा कसने में नाकाम हुए.
बेन स्टोक्स बने 'मैन ऑफ द मैच'
चार ओवर, 32 रन और दो विकेट- ये थी बेन स्टोक्स की गेंदबाज़ी. फिर जब बल्लेबाज़ी की बारी आई तो बेन स्टोक्स ने तीन छक्के और छह चौके की मदद से 26 गेंदों में 50 रन बना डाले.
राजस्थान रॉयल्स का जब पहला विकेट 60 रन के स्कोर पर गिरा, उसमें 50 रन बेन स्टोक्स के ही थे.
बेन स्टोक्स के इस ऑल-राउंडर प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स को विजय और उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' का ख़िताब मिला.
बेन स्टोक्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के.एल राहुल और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज़ों को पवैलियन भेजा, जो क्रिस गेल के साथ साझेदारी करके राजस्थान रॉयल्स को 185 रनों से भी बड़ी चुनौती दे सकते थे.
अपने बल्ले के बूते क्रिस गेल इस मुक़ाबले में 'मैन ऑफ़ द मैच' के हक़दार बन सकते थे, लेकिन बेन स्टोक्स के ऑल-राउंडर प्रदर्शन और किंग्स इलेवन पंजाब की हार के साथ उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.
राजस्थान के 'रॉयल' बल्लेबाज़
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, इस कहावत को राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों ने चरितार्थ करके दिखाया.
क्रिस गेल की तूफ़ानी पारी किंग्स इलेवन पंजाब के काम नहीं आ सकी, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों ने कंधे से कंधा मिलाकर रन बनाए.
सबसे पहले आउट होने वाले बेन स्टोक्स 50 रन बनाकर पवैलियन लौटे तो उनके बाद रॉबिन उथप्पा ने 30 और फिर संजू सैमसन ने 48 रनों का योगदान देकर क्रिस गेल की मेहनत पर पानी फेर दिया.
रही-सही कसर स्टीव स्मिथ ने 31 और जोस बटलर ने 22 रन बनाकर पूरी कर दी.
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के मनदीप सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल छह और दीपक हुडा एक रन का ही योगदान दे पाए.
कप्तान के.एल राहुल ने 46 और निकोलस पूरन ने 22 रन ज़रूर बनाए, लेकिन राजस्थान के 'रॉयल' बल्लेबाज़ पांच उंगलियों से बनने वाली मुट्ठी के समान ताक़तवर साबित हुए.
बहरहाल इस मुक़ाबले में हार के बावजूद अंक तालिका में किंग्स इलेवन पंजाब चौथे पायदान पर आ गया है. वहीं मुक़ाबला जीतकर भी राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है.
दोनों टीमों के 12-12 अंक हैं. समान अंक के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब बेहतर नेट-रनरेट की बदौलत अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स से एक पायदान ऊपर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)