You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर केएल राहुल, मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में, रोहित बाहर
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. 27 नवंबर को सिडनी में वनडे मैच के साथ शुरू होने वाला भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 15 जनवरी 2021 को ब्रिसबेन टेस्ट के साथ समाप्त होगा.
रोहित शर्मा को अनफ़िट होने की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं आईपीएल में अच्छी बल्लेबाज़ी करने वाले शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे मुक़ाबलों में मौक़ा दिया गया है. नवदीप सैनी को तीनों फॉर्मेट में जगह दी गई है. जबकि वरुण चक्रवर्ती को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है.
नवदीप सैनी के अलावा तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली, केएल राहुल, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में शामिल हैं.
तीनों ही फ़ॉर्मेट में टीम में विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी अलग-अलग क्रिकेटर्स को दी गई है. रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत को टेस्ट मैचों में जगह दी गई है. संजू सैमसन को टी20 मैचों में और केएल राहुल को वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में रखा गया है.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में ही उतरेगी. वहीं केएल राहुल वनडे और टी20 टीम में उपकप्तान बनाए गए हैं. जबकि टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे के ज़िम्मे उपकप्तानी रहेगी.
बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के सदस्यों ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के ज़रिए आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया. ऑस्ट्रेलिया में तीन टी20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं.
वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.
टी20 टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती.
टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और मोहम्मद सिराज.
इसके अलावा चार अतिरिक्त गेंदबाज़ भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होंगे. ये हैं कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी नटराजन.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)