UNDER-19 WORLD CUP: पाकिस्तान ने भारत से जीता टॉस

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और पाकिस्तान के बीच ओवल में अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला चल रहा है. पाकिस्तानी कैप्टन रोहैल नज़ीर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
हालांकि भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने भी पहले गेंदबाज़ी को लेकर ख़ुशी जताई है. पाकिस्तान की तरफ़ से हैदर अली और मोहम्मद हराइरा ने पारी की शुरुआत की. हालांकि हराइरा 12 गेंद पर चार बनाकर सुशांत मिश्रा की गेंद पर कैच दे बैठे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








