अंडर-19 विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में भारत

इमेज स्रोत, Jan Kruger-ICC
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है.
दक्षिण अफ़्रीका के पोचेफ़स्ट्रोम में खेले गए इस मैच में भारत ने क्वार्टर फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 हरा दिया है.
जीत के लिए 234 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम 159 रन बनाकर आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग चुनी. भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 233 रन बनाए.
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज़्यादा 62 रन बनाए. भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही.
एक समय भारत के पाँच विकेट 114 रन पर ही गिए गए थे. मध्य क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया था.

इमेज स्रोत, Jan Kruger-ICC
लेकिन पहले यशस्वी और बाद में अथर्व अंकोलेकर ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में मदद की.
अथर्व ने 55 और रवि बिश्नोई ने 30 रनों की पारी खेली. सिद्धेश वीर ने भी 25 रन बनाए.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया शुरू से ही दबाव में रहा. उसके चार विकेट सिर्फ़ 17 रन पर गिर गए थे.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ सैम फ़ैनिंग एक ओर से मोर्चा संभाले रहे और दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरते रहे.
वे 75 रन बनाकर आउट हुए. लियम स्कॉट ने 35 रन बनाए.
भारत की ओर से कार्तिक त्यागी ने ख़तरनाक गेंदबाज़ी की और अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी.
कार्तिक ने चार विकेट लिए, जबकि आकाश सिंह ने तीन और रवि बिश्नोई ने एक विकेट लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













