भारत-श्रीलंका टी-20: दूसरा टी-20 मैच भारत सात विकेट से जीता

इमेज स्रोत, Getty Images
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है.
भारत के सामने 143 रनों का लक्ष्य था जिसे भारत ने आसानी के साथ केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत की तरफ़ से सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल से सबसे अधिक 45 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 34 और शिखर धवन ने 32 रन बनाए जबिक कप्तान विराट कोहली 30 रन बनाकर आख़िर तक पिच पर जमे रहे और छक्का लगाकर शानदार तरीक़े से जीत हासिल की.
इस जीत के साथ भारत ने सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. गुवाहाटी में खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. सिरीज़ का तीसरा और आख़िरी मैच 10 जनवरी को खेला जाएगा.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करनेका फ़ैसला किया था. इसके बाद श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 142 रन बनाए.
श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने सबसे अधिक 34 रन बनाए. उनके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 22, धनुष्का गुणाथिलाका ने 20, धनंजय सिल्वा ने 17 और वी हासारंगा ने 16 (नॉटआउट) रन बनाए.
बारत की ओर से शार्दुल ठाकुर सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. उन्होंने तीन विकेट हासिल किए जबकि कुलदीप यादव और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट झटके. ख़ास बात ये रही कि शार्दुल ने तीनों विकेट एक ही ओवर में लिए.
इसके अलावा जसप्रीत बुमराम और वी. सुंदर को एक-एक कामयाबी मिली.
नवदीप सैनी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












