धर्मशाला में बारिश के चलते नहीं हो पाया टी-20 मैच

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा.
धर्मशाला में होने वाले इस मुक़ाबले के लिए टॉस भी नहीं हो पाया.
रविवार को होने वाले मैच के लिए पूरा स्टेडियम भरा हुआ था लेकिन बरसात ने थमने का नाम नहीं लिया.
इससे पहले शनिवार को भी बरसात हुई थी, जिसके चलते पिच को कवर करना पड़ा था.
लगातार दो दिनों की बरसात के चलते धर्मशाला के क्रिकेट प्रेमियों मायूस होना पड़ा.
वहीं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों, बल्लेबाज़ तेम्बा बावुमा, एनरिक नोर्त्जे, बजोर्न फॉरट्यूइन और जॉर्ज लिंडे को अपने टी-20 करियर की शुरुआत के लिए दूसरे मैच तक इंतजार करना पड़ेगा.
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टी-20 टीम के कप्तान क्विंटन डि कॉक को टी-20 कप्तानी की शुरुआत के लिए भी मोहली में खेले जाने वाले दूसरे मैच तक रुकना होगा.
दोनों टीमों के बीच सिरीज़ का दूसरा टी-20 मैच मोहाली में बुधवार को खेला जाएगा. जबकि सिरीज़ का अंतिम टी-20 मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












