You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
वर्ल्ड कप 2019: भारत के ख़िलाफ़ हार के सदमे से उबरा पाकिस्तान
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
आख़िरकार भारत के हाथों विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में लगातार सातवीं हार का सामना करने के सदमे से पाकिस्तान बीते रविवार को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 49 रन से जीतकर कुछ हद तक उबरने में कामयाब हो ही गया.
दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य था लेकिन वह पूरे 50 ओवर खेलकर भी नौ विकेट खोकर 259 रन ही बना सका.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने सबसे अधिक 63 रन बनाए.
उन्हे सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक का बेहतरीन साथ भी मिला.
इन दोनो ने हाशिम अमला के रूप में पहला विकेट केवल चार रन पर खोने के बाद दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी भी की.
क्विंटन डी कॉक ने 47 रन बनाए.
हारिस सोहेल चमके
इनके अलावा फ्लुक्वायो ने भी नाबाद 46 रनों की पारी खेली लेकिन इसी बीच वॉन डर डुसैन 36 और डेविड मिलर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
एक नज़र में बल्लेबाज़ों का ऐसा प्रदर्शन बुरा नहीं लगता लेकिन दूसरी तरफ अगर इन्हीं बल्लेबाज़ो में से किसी ने विकेट पर टिककर बड़ी पारी खेलने की कोशिश की होती तो शायद परिणाम दूसरा भी हो सकता था.
दूसरी तरफ पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के रन बनाने की रफ़्तार को थामे रखा.
पाकिस्तान के शादाब ख़ान ने 50 रन देकर तीन और तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ ने 46 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
इनके अलावा मोहम्मद आमिर ने भी 49 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 308 रन बनाए.
पहले तो पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 81 रनों की मज़बूत शुरुआत दी. इमाम उल हक़ और फ़ख़र ज़मा दोनो ने 44-44 रन बनाए.
इसके बाद मोर्चा संभाला हारिस सोहेल ने जिन्होंने केवल 59 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के जमाते हुए 89 रन बनाए. उनके अलावा बाबर आज़म ने भी जमकर खेलते हुए 80 गेंदों पर 69 रन बनाए.
पढ़ें:
तो पहले तो बल्लेबाज़ो के शानदार प्रदर्शन और उसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज़ो ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों पर जो लगाम लगाई उससे पाकिस्तान इस विश्व कप में अपनी दूसरी जीत हासिल करने में सफल रहा.
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया. अब उसके खाते में छह मैचों में दो जीत, तीन हार और एक रद्द मैच के साथ पांच अंक हैं.
अब उसका अगला मुक़ाबला इस विश्व कप में अभी तक कोई भी मैच ना हारने वाली न्यूज़ीलैंड से 26 तारीख़ को होगा.
वहीं दक्षिण अफ्रीका की यह सातवें मैच में पांचवी हार रही. उसे केवल एक जीत मिली है और उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ.
दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में तीन अंकों के साथ नौवे स्थान पर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)