You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विश्व कप 2019: सरफ़राज़ बोले, भारत के साथ ऐसी ग़लती नहीं कर सकते
विश्व कप में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से 41 रनों से हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने कहा है कि अगर भारत को हराना है तो टीम को अपनी फ़ील्डिंग सुधारनी होगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (16 जून) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़ॉर्ड में मैच खेला जाएगा.
पाकिस्तान को ख़राब फ़ील्डिंग का ख़ामियाज़ा उस समय भुगतना पड़ा था जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फ़िंच की स्लिप में कैच को आसिफ़ अली ने छोड़ दिया था. फिंच उस समय 33 रन बनाकर खेल रहे थे.
इसके बाद फ़िंच ने 84 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली. साथ ही उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 146 रन की साझेदारी की.
डेविड वॉर्नर की 107 रनों की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 307 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
भारत के ख़िलाफ़ नहीं कर सकते ग़लती
मैच के बाद सरफ़राज़ ने पत्रकारों से कहा था, "जब दो अच्छी टीमें खेलती हैं तब फ़ील्डिंग अंतर पैदा कर सकती है और फ़ील्डिंग में कमियों के कारण हमने रन बनने दिए."
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को भारत के ख़िलाफ़ मैच जीतना है तो ऐसी बड़ी ग़लतियां नहीं की जा सकती हैं.
उन्होंने कहा, "हमारी फ़ील्डिंग बहुत अच्छी नहीं है और भारत के मैच से पहले हम मेहनत करेंगे. भारत मज़बूत टीम है और अगर आप यही ग़लती जारी रखते हैं तो आपको मैच जीतने का मौक़ा नहीं मिलेगा."
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अच्छी शुरुआत की थी और उसे जीत के लिए 308 रनों की दरकार थी. पाकिस्तान 26वें ओवर तक दो विकेट खोकर 136 रन बना चुका था लेकिन उसने अगले तीन ओवरों में इमाम-उल-हक़, मोहम्मद हफ़ीज़ और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए.
सरफ़राज़ ने कहा, "हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन हम साझेदारी नहीं बना सके."
उन्होंने कहा, "शुरुआत के कुछ विकेट हमने आसानी से गंवा दिए लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ जमे. हमने 15 गेंदों में अगले तीन विकेट गंवा दिए और वही मैच का टर्निंग पॉइंट था."
पाकिस्तान का अगला मुक़ाबला रविवार को भारत से है जो हमेशा से दोनों मज़बूत प्रतिद्वंद्वी रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 55 रन बनाने वाले इमाम ने कहा है कि वह भारत के ख़िलाफ़ अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, "ज़ाहिर सी बात है कि इस तरह के मैचों में खेलना बड़ी बात होती है. मैनचेस्टर में यह मैच हो रहा है जहां बहुत सारे पाकिस्तानी प्रशंसक हैं और मैं इसको लेकर बहुत उत्साहित हूं."
"यह बहुत दबाव वाला मैच है. हम केवल अपनी क्रिकेट क्षमताओं पर और कैसे बेहतर कर सकते हैं इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)