IPL 2019 : क्रिस गेल का तूफ़ानी अंदाज़ क्या इशारा दे रहा है?

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

उम्र 40 के करीब हो चुकी है लेकिन क्रिस गेल ट्वेंटी-20 मुक़ाबलों में युवा खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे हैं.

वेस्ट इंडीज के तेज़तर्रार ओपनर गेल ने सोमवार को एक बार फिर बताया कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वो बहुत से खिलाड़ियों से बीस हैं. क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए शानदार 79 रन बनाए और जयपुर में मेज़बान राजस्थान रॉयल्स पर 14 रन से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई.

ये वही गेल है जिन्हें पिछली बार आईपीएल की नीलामी में किसी ने भाव नही दिया था. लेकिन सीज़न के अपने पहले ही मैच में बल्ले से रंग जमाकर गेल ने दिखा दिया कि वो ख़ुद पर भरोसा करने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब की किस्मत बदलने का इरादा बनाए हुए हैं.

पंजाब की टीम बीते सीज़न में सातवें नंबर पर रही थी. तब दो करोड़ की बेस प्राइस पर टीम के साथ आए गेल भी कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने एक शतक जमाया था लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें बीच टूर्नामेंट में ही बाहर होना पड़ा था.

किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने अभी तक कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. वहीं, आईपीएल में रनों का अंबार लगा चुके क्रिस गेल भी कभी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं रहे.

लेकिन, सोमवार को गेल ने जो खेल दिखाया, उससे लगा कि वो अपना और किंग्स इलेवन पंजाब का रिकॉर्ड बदलने का इरादा बनाए हुए हैं.

गेल की तूफ़ानी पारी ने किंग्स इलेवन पंजाब को इतिहास बदलने में मदद की. पंजाब ने पहली बार राजस्थान को उसी के घर में हराया है.

जयपुर में गेल का तूफ़ान

बल्ले से रंग राजस्थान के बल्लेबाज़ जोस बटलर ने भी जमाया लेकिन मैच के असली हीरो क्रिस गेल ही रहे.

क्रिस गेल ने मैदान में उतरने के बाद राजस्थान के गेंदबाज़ो की ख़बर अपने ही अंदाज़ में ली. उनकी पारी ने जयपुर में जैसे तूफान ला दिया. उन्होंने केवल 47 गेंदों पर आठ चौकों और चार गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 79 रन बनाए.

क्रिस गेल ने अपनी पारी को संवारने में थोड़ा समय लगा. लेकिन वो लय में आए तो फिर रुकने को तैयार नहीं हुए.

एक ऐसा खिलाड़ी का जिसका बल्ला दुनिया में सबसे भारी माना जाता है अगर उसके आधे पर भी शॉट लग जाए तो वह बाउंड्री के बाहर ही जाएगा.

चार हज़ार रन पूरे

क्रिस गेल की पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब के ओपनर के एल राहुल केवल चार रन बना सके.

सबसे बड़ी बात ये थी कि क्रिस गेल पूरे मैच के दौरान पूरे फिट नज़र आए. विकेट के बीच दौडते हुए भी वह सहज थे.क्रिस गेल जब 79 रन बनाकर पैवेलियन लौटे तब पारी का 15वां ओवर चल रहा था.

जब गेल आउट हुए तब पंजाब का स्कोर तीन विकेट खोकर 144 रन था.उनके आउट होने के बाद पंजाब को मज़बूती दी युवा सरफ़राज़ खान ने जिन्होंने केवल 29 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए.

क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे तेज़ 4000 रन भी बनाने का रिकार्ड बनाया. ये उपलब्धि उन्होंने आईपीएल के 113वें मैच में हासिल की.

मैन ऑफ द मैच चुने गए गेल ने अपनी शानदार पारी का श्रेय पिछले दिनों इंग्लैंड के ख़िलाफ दिखाई गई शानदार फॉर्म को भी दिया.

गेल ने कहा, "युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने में मुझे बेहद मज़ा आता है."

राजस्थान की पारी

राजस्थान के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य था लेकिन मेजबान टीम पूरे 20 ओवर खेलकर नौ विकेट पर 170 रन ही बना सकी.

एक समय ऐसा भी था जब राजस्थान रॉयल्स की टीम जोस बटलर के 43 गेंदो पर 10 चौक्के और दो छक्कों की मदद से बनाए गए 69 रनों की मदद से जीत की राह पर थी लेकिन तभी आर अश्विन ने उन्हें 'मांकड आउट' कर मैच की दिशा बदल दी.

ये राजस्थान की पारी का 13वां ओवर था और मेजबान टीम का स्कोर था 108 रन और उसने सिर्फ़ एक विकेट गंवाया था.

नॉन स्ट्राइक छोर पर खडे बटलर गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज़ से आगे निकले और अश्विन ने उनके छोर की गिल्लयां उड़ा दीं.

राजस्थान के लिए बटलर के अलावा संजू सैमसन ने 30 और स्टीव स्मिथ ने 20 रन बनाए.

पजांब की जीत में कप्तान आर अश्विन का भी योगदान रहा.

उन्होंने चार ओवर में केवल 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

हो सकता है उनके द्वारा जोस बटलर को मांकड आउट करने के अंदाज़ की आने वाले दिनों में अलग तरह से चर्चा हो ख़ासकर खेल भावना को लेकर, लेकिन अगर आईपीएल है तो सब ठीक है.

लेकिन मैच के बाद सबसे ज़्यादा चर्चा बल्लेबाज़ी के सदाबहार किंग क्रिस गेल की ही हुई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)