आईसीसी महिला विश्व टी-20: सेमीफाइनल में शान से पहुंची भारतीय टीम

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए

वेस्ट इंडीज़ में जारी आईसीसी महिला विश्व टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम जीत के रथ पर सवार है.

गुरूवार को लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए उसने आयरलैंड को 52 रन से मात दी. इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है.

आयरलैंड के सामने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य था, लेकिन वह पूरे 20 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर मात्र 93 रन ही बना सकी.

पूरे मैच के दौरान आयरलैंड के बल्लेबाज़ कसी हुई भारतीय गेंदबाज़ी के सामने तेज़ गति से रन नहीं बना सकीं.

केवल इसोबेल जोयसे 38 गेंदों पर चार चौक्कों की मदद से 33 और सलामी बल्लेबाज़ क्लेयर शिलिंग्टन 23 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया, बाकि बल्लेबाज़ तो बस मैदान पर आईं और वापस लौट गईं.

बल्लेबाज़ किस तरह के दबाव में थीं इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जोयसे और शिलिंग्टन के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सकीं.

भारत की राधा यादव ने 25 रन देकर तीन और दीप्ती शर्मा ने 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में केवल 10 रन देकर एक और पूनम यादव ने भी 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

इससे पहले आयरलैंड की कप्तान लौरा डेलनी ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय किया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बल्लेबाज़ी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 145 रन बनाए.

भारतीय सलामी जोड़ी मिताली राज और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोडकर भारत को शानदार शुरूआत दी.

मिताली राज ने इस इस विश्व टी-20 टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाते हुए 51 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 56 गेंदों का सामना करते हुए चार चौक्के और एक छक्का लगाया.

उनकी जोडीदार स्मृति मंधाना ने 29 गेंदों चार चौक्के और एक छक्के की मदद से तेज़तर्रार 33 रन बनाए.

लेकिन इनके अलावा बाकि कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नही खेल सकीं. जेमीमा रोड्रिग्स ने 18 रन बनाए. दीप्ती शर्मा 11 और राधा यादव एक रन बनाकर नाबाद रहीं.

पहले ही मैच में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ शतक बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से केवल सात रन ही निकल सके.

आयरलैंड की किम गार्थ ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

भारतीय टीम की जीत के बाद शानदार फॉर्म में चल रही मिताली राज ने कहा कि "इस टूर्नामेंट में पहले ही मैच में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ जीत से सभी खिलाड़ी बेहद उत्साहित है. टीम में बेहद युवा खिलाड़ी हैं."

अब भारत अपना आखिरी पूल बी मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से शनिवार को खेलेंगी.

आस्ट्रेलियाई टीम भी इससे पहले लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

सेमीफाइनल में पहुंचने से खुश भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम इसी आक्रामता से खेलना जारी रखेगी.

भारत ने इस टूर्नामेंट में पहले मैच में बडा उलटफेर करते हुए न्यूज़ीलैंड को 34 और उसके बाद पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था.

साल 2009 और 2010 में आईसीसी महिला विश्व टी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अब जाकर भारतीय टीम तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है.

साल 2012, 2014 और 2016 में वह ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)