नोवाक जोकोविच चौथी बार विम्बलडन चैंपियन

इमेज स्रोत, AFP
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को लगातार सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से हराकर विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है.
31 साल के जोकोविच अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल खेल रहे एंडरसन को हराकर चौथी बार विम्बलडन चैंपियन बने. जोकोविच का ये 13वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
जोकोविच ने पहला सेट 29 मिनट में ही अपने नाम किया और दूसरा सेट भी आसानी से जीत लिया.
जोकिविच को इस टूर्नामेंट में 12वीं वरीयता दी गई थी, जबकि एंडरसन आठवीं वरीयता के साथ टूर्नामेंट में उतरे थे.

इमेज स्रोत, Reuters
फ़ाइनल में एंडरसन अपने उस मारक हथियार का इस्तेमाल करने में नाकाम रहे, जिससे उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान विरोधियों को ख़ासा परेशान किया था.
खिताबी मुक़ाबले में एंडरसन सिर्फ़ 5 ही एस लगा सके, जबकि इससे पहले उन्होंने छह मैचों में अपनी झन्नाटेदार सर्विस से 172 एस लगाए थे. ये चैंपियन जोकोविच से लगभग तीन गुना थे.

इमेज स्रोत, Reuters
शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद एंडरसन ने तीसरे सेट में जोकोविच को कड़ी टक्कर दी. टाईब्रेकर तक खिंचे इस सेट में आख़िरकार बाज़ी जोकोविच के हाथ लगी और उन्होंने सेट जीतकर मैच भी अपने नाम कर लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












