अति भरोसेमंद डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को क्यों कहा अलविदा

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

वीडियो में उन्होंने क्रिकेट साउथ अफ्रीका और कप्तान डुप्लेसी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो क्रिकेट के तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वो अभी घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे.

वीडियो में उन्होंने कहा, "समय आ गया है कि युवाओं को मौका दिया जाए. मेरी ऊर्जा खत्म हो चुकी है और मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय है. ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं. यह मुश्किल फ़ैसला है जिसे मैंने बहुत सोच विचार कर लिया है और मैं अच्छी क्रिकेट खेलते हुए संन्यास लेना चाहता हूं."

डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ लीग में हिस्सा लिया था.

डिविलियर्स का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

डिविलियर्स की गिनती मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में होती है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रह चुके डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 278 है.

वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है.

इसके अलावा टी-20 में अपने देश के लिए डिविलियर्स ने 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं. खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है.

खेल प्रतिभा के धनी

पिछले 14 सालों से क्रिकेट की दुनिया में अपने हुनर की बदौलत राज कर रहे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई अन्य खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.

डिविलियर्स गोल्फ, रग्बी, बैडमिंटन, तैराकी के साथ ही टेनिस भी खेलते हैं. रग्बी उनके स्कूल में सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला खेल था लिहाजा वो इससे जुड़ गए. वो हॉकी में भी अपने स्कूल की अंडर-16 टीम का हिस्सा बने. यहां तक कि वो दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टीम में भी चुने गए. हालांकि बाद में वो सिर्फ क्रिकेट खेलने लगे.

आज भी कायम हैं डिविलियर्स के ये रिकॉर्ड

1. टेस्ट क्रिकेट में एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 8,765 टेस्ट रन हैं. उनसे आगे ग्रीम स्मिथ (9,265) और जैक कैलिस (13,289) हैं.

2. 9,577 रनों के साथ डिविलियर्स दूसरे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में नंबर वन, 11,579 रनों के साथ जैक कैलिस हैं.

3. टी20 क्रिकेट में डिविलियर्स के नाम 1,672 रन हैं और यहां भी वो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स के बीच दूसरे नंबर पर है. जेपी डुमिनी के 1,822 रनों के साथ यहां सबसे आगे हैं.

4. डिविलियर्स वनडे मैचों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग वनडे में केवल 16 गेंदों पर यह कारनामा किया था.

5. इस मैच में उन्होंने शतक जड़ा. वो भी केवल 31 गेंदों पर और इस तरह सबसे तेज़ वनडे शतक जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए.

6. इसी मैच में डिविलियर्स ने वनडे की एक पारी में सबसे अधिक 16 छक्के जड़ने के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की भी बराबरी की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)