You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत के ख़िलाफ़ वनडे मुक़ाबले में दर्शक ने दी इमरान ताहिर को गालियां
दक्षिण अफ़्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को भारत के ख़िलाफ़ जोहानसबर्ग में चौथे वनडे के दौरान एक दर्शक ने गालियां दी और नस्लवादी टिप्पणी भी की.
क्रिकेट साउथ अफ़्रीका यानी सीएसए ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि वो वांडरर्स स्टेडियम में हुई इस घटना की जाँच कर रहा है.
38 साल के ताहिर ने इस कथित घटना की शिकायत स्टेडियम के सुरक्षा अधिकारियों से की है. बाद में सुरक्षा अधिकारी उन्हें उस दर्शक की पहचान कराने के लिए साथ लेकर आए.
इस मामले पर इमरान ताहिर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया. मैं एक साधारण इंसान हूं जो सभी से प्रेम करने में विश्वास करता है. चाहे सामनेवाला किसी भी देश, रंग या धर्म का हो. मैंने पूरी दुनिया में क्रिकेट खेला है और दोस्त कमाए हैं."
हो रही है मामले की जाँच
क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने अपने बयान में कहा, "ताहिर ने स्टेडियम सिक्योरिटी से इस घटना की शिकायत की, जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ़ के दो लोग उनके साथ गए और उस व्यक्ति की पहचान करके उसे मैदान से बाहर निकाला गया. ताहिर ने उस व्यक्ति के साथ हाथापाई नहीं की. पूरे मामले की जाँच क्रिकेट साउथ अफ़्रीका और स्टेडियम सिक्योरिटी कर रहे हैं."
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नस्लभेद विरोधी क़ानून के मुताबिक़ नस्लीय टिप्पणी करनेवाले दर्शक को स्टेडियम से बाहर निकाला जा सकता है और उस पर आपराधिक मुक़दमा भी चलाया जा सकता है.
ताहिर को सिक्योरिटी बुलानी पड़ी
पाकिस्तान में जन्में ताहिर ने 20 टेस्ट, 84 वनडे इंटरनेशलन और 36 टी-20 वनडे इंटरनेशलन मैच खेले हैं.
साउथ अफ़्रीका टीम के मैनेजर के मुताबिक़ वो व्यक्ति लगातार ताहिर को गंदी गालियां दे रहा था. ताहिर जो कि प्लेयिंग ग्यारह में शामिल नहीं थे, जब भी मैदान पर ड्रिंक्स के लिए आते या जाते वो व्यक्ति लगातार उन्हें गालियां देता रहता. ऐसे में ताहिर ने तंग आकर मैदान पर मौजूद सिक्योरिटी को उस व्यक्ति की शिकायत की.
ऐसा पहली बार नहीं है जब इमरान ताहिर नस्लवादी टिप्पणी का शिकार हुए हों. इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया में मैच के दौरान भी उन्हें किसी दर्शक ने गलत बात कही थी.
छह मैचों की वनडे सीरीज में भारत फ़िलहाल 3-1 से आगे है और सिरीज़ का पांचवां मैच पोर्ट एलिज़ाबेथ में मंगलवार में खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)