You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'आप बताओ बेस्ट 11 क्या है, हम वही खिलाएंगे'
सेंचुरियन टेस्ट में 135 रनों की क़रारी हार से भारतीय कप्तान विराट बेहद निराश हैं. मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार की झुंझलाहट कप्तान कोहली के चेहरे पर देखने को मिली.
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते समय कोहली ख़ासे नाराज़ मूड में दिखे.
कोहली से टीम कॉम्बिनेशन से जुड़े सवाल पूछे गए तो वे पत्रकारों से ही उलटा सवाल-जवाब करने लगे.
बेस्ट 11 से जुड़े सवाल
रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट मैच बेहद आसानी से जीत लिया. 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया महज 151 रन ही बना सकी.
इस हार के साथ ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक भारतीय टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ भी गंवा दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार ने विराट से उनकी बेस्ट 11 से जुड़ा सवाल पूछा और कहा कि क्या वे उपमहाद्वीपीय पिचों के हिसाब से सेंचुरियन के मैदान में टीम चुन रहे थे?
इस सवाल पर कोहली ने उलटा पत्रकार से ही सवाल कर दिया कि आप बताइए बेस्ट 11 क्या होता है?
कोहली ने कहा, ''अगर हम आज यह मैच जीत जाते तो क्या ये बेस्ट 11 होता? हम नतीज़े देखकर अपनी टीम नहीं चुनते, आप मुझे बताइए हमारी बेस्ट 11 क्या है, हम वही खिलाएंगें.''
टीम के चयन पर कई सवाल
दरअसल सिरीज़ के दो मैचों में अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को अंतिम एकादश में जगह दी गई थी. इस फ़ैसले की कई क्रिकेट विशेषज्ञ आलोचना कर रहे हैं.
इतनी ही नहीं केपटाउन टेस्ट में भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को भी दूसरे टेस्ट में बाहर बैठा दिया गया और उनकी जगह ईशांत शर्मा को खिलाया गया.
कोहली के टीम चयन पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. रहाणे के पहले मैच में बाहर बैठने का साथ ही अब टीम इंडिया में ऐसा कोई खिलाड़ी बाकी नहीं रह गया है जिसे कम से कम एक बार टीम से ड्रॉप न किया गया हो. इस लिस्ट में सिर्फ़ हार्दिक पंड्या अलग हैं क्योंकि उन्होंने अभी महज़ 5 टेस्ट मैच ही खेले हैं.
पत्रकार ने जब कोहली से कहा कि उनका सवाल परिस्थियां और पिच के अनुसार टीम चुनने से जुड़ा है. इस पर कोहली ने कहा, ''क्या हम भारत में मैच नहीं हारते? लेकिन वहां भी अपनी बेस्ट 11 के साथ ही उतरते हैं. इसीलिए हम इतनी बड़ी टीम लेकर चलते हैं, क्योंकि हमें अपने खिलाड़ियों की क्षमता पर भरोसा है. हम किसी एक पर उंगली नहीं उठा सकते और कुछ नामों को बेस्ट 11 नहीं बता सकते.''
कोहली ने कहा, ''हम इससे पहले भी ऐसी टीम के साथ खेलें हैं जो बेहद मज़बूत दिखती थी लेकिन फ़िर भी हम मैच हारते थे.''
सवाल जवाब का दौर यहीं नहीं रुका. टीम चयन से ही जुड़ा एक और सवाल कोहली से पूछा गया कि जिन 30 से ज़्यादा टेस्ट मैचों में उन्होंने कप्तानी की है उनमें उन्होंने लगातार बदलाव किए हैं, जबकि टेस्ट मैच में जीत के लिए निरंतरता की आवश्यकता होती है.
इस पर कोहली ने फ़िर सवाल उठाया, ''पिछले 34 टेस्ट में से कितनों में हमने जीत दर्ज़ की?
पत्रकार की ओर से दोबारा सवाल उठा, आपने कितने मैचों में टीम में बदलाव किया?
कोहली ने फ़िर सवालिया अंदाज़ में जवाब दिया, ''हम कितने मैच जीते?, पूरे 21 मैच जीते और दो हारे.''
पत्रकार ने भी सवाल किया कि इसमें से कितने मैच भारत में खेले गए?
कोहली ने कहा, ''क्या इस बात से फ़र्क पड़ता है?, हम जहां भी खेलते हैं वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं, मैं यहां आपके सवालों के जवाब देने आया हूं आपसे लड़ने के लिए नहीं.''
कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया था और 153 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया.
वहीं दूसरी पारी में कोहली समेत सभी भारतीय बल्लेबाज़ नाकाम रहे और टीम इंडिया दूसरा टेस्ट 135 रनों से हार गई. खराब बल्लेबाज़ी का ऐसा ही हश्र पहले टेस्ट में भी देखने को मिला था जहां भारतीय टीम 209 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी.