केपटाउन टेस्ट: पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका 286 पर ऑलआउट, भारत के तीन विकेट गिरे

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ़्रीका को पहली पारी में 286 रनों पर समेटने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ी भी लड़खड़ा गई. तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 28 रन बना लिए थे.

इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने फ़ाफ़ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों के दम पर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसमें डुप्लेसिस (62) और डिविलियर्स ने (65) के अर्धशतक शामिल हैं.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत ख़राब रही और पहले ही ओवर की तीसरी गेंद में ओपनिंग बल्लेबाज़ एल्गर बिना ख़ाता खोले पेवेलियन लौट गए.

तीसरे ओवर की आख़िरी गेंद में दूसरे सलामी बल्लेबाज़ मार्कराम भी पांच रन बनाकर आउट हो गए. हालात ये थे कि पांचवें ओवर में तीसरा विकेट हाशिम अमला के रूप में गिरा जो 3 रन ही बना पाए. ये तीनों विकेट भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किए.

इसके बाद आए एबी डिविलियर्स और कैप्टन फ़ाफ़ डुप्लेसिस ने पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने डिविलियर्स और हार्दिक पंड्या ने डुप्लेसिस को आउट किया.

भुवनेश्वर ने लिए चार विकेट

क्विंटन डीकॉक और फ़िलैंडर ने टिककर खेलना शुरू किया और टीम के स्कोर को 200 के आगे पहुंचाया. मगर भुवनेश्वर ने डीकॉक को 43 रन के स्कोर पर और मोहम्मद शमी ने फ़िलैंडर को 23 के स्कोर पर आउट कर दिया.

दक्षिण अफ़्रीका के पुछल्ले खिलाड़ी भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और पूरी टीम पहली पारी में 73.1 ओवर खेलकर 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

भारत की तरफ से सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी भुवनेश्वर कुमार की रही जिन्होंने 19 ओवरों में 87 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

आश्विन ने 7.1 ओवर्स में 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए वहीं मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया.

भारतीय बल्लेबाज़ भी लड़खड़ाए

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही. भारत का पहला विकेट पांचवें ओवर में गिरा जब मुरली विजय फ़िलेंडर की बॉल पर 1 रन के स्कोर पर एल्गर को कैच थमा बैठे. इसके बाद छठे ओवर में शिखर धवन भी 16 के स्कोर पर स्टेन को विकेट देकर पेवेलियन लौट गए.

तीसरा विकेट कप्तान विराट कोहली के रूप में गिरा जो 5 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए. उनका विकेट मॉर्कल को मिला.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 5 और रोहित शर्मा बिना ख़ाता खोले खेल रहे थे.

अभी भारतीय टीम 258 रनों से ट्रेल कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)