साल 2022 में कहां होंगे कॉमनवेल्थ खेल

बर्मिंघम 2022

इमेज स्रोत, BIRMINGHAM 2022

साल 2022 में कॉमनवेल्थ खेलों की मेज़बानी इंग्लैंड का बर्मिंघम शहर करेगा. इसका ऐलान आज कॉमनवेल्थ गेम्स फ़ेडरेशन ने किया.

इस तीस सितंबर तक कॉमनेल्थ देशों के शहरों को अपना नाम आगे करना था. लेकिन इस तारीख़ तक सिर्फ़ बर्मिंघम ने ही अपना नाम आगे किया.

इंग्लैंड का लीवरपूल शहर भी इच्छुक था लेकिन आख़िर में ब्रिटेन की ओर बर्मिंघम का नाम आगे किया गया.

साल 2022 के कॉमनवेल्थ खेल लंदन ओलंपिक्स के बाद ब्रिटेन में होने वाला सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा.

कॉमनवेल्थ खेलों की मेज़बानी की प्रक्रिया काफ़ी दिक्कतें से भरी रही है.

साल 2015 में ये खेल दक्षिण अफ़्रीका के शहर डर्बन को दे दिए गए थे लेकिन बाद में डर्बन से मेज़बानी वापिस ले ली गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)