इंदौर में जीत के साथ रैंकिंग में नंबर 1 भारत

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Reuters

भारत ने रविवार को इंदौर में खेले गए वन डे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया और वनडे रैंकिंग में पहला पायदान भी हासिल कर लिया.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक भारतीय टीम 120 रेटिंग अंक के साथ वन डे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में भी पहले नंबर पर है.

वन डे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका 119 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 114 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

भारतीय टीम

इमेज स्रोत, TWITTER/BCCI

पांच मैचों की सिरीज़ के इंदौर में खेले गए तीसरे मुक़ाबले में भारत को जीत के लिए 294 रन का लक्ष्य मिला था.

भारतीय टीम ने ये लक्ष्य 47.5 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

ये जुलाई 2017 से एकदिवसीय मुक़ाबलों में भारतीय टीम की लगातार नवीं जीत है. इसके पहले साल 2008-09 में भारतीय टीम ने लगातार नौ मैच जीते थे.

आईसीसी वेबसाइट

इमेज स्रोत, ICC

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ मौजूदा सिरीज़ के पहले मैच में भारत ने 26 और दूसरे मैच में 50 रन से जीत दर्ज की थी.

इसके पहले भारत ने वेस्ट इंडीज को एक और श्रीलंका को लगातार पांच मैचों में मात दी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)