पता चल गया था कि हारने वाला हूं: फ़ेडरर

इमेज स्रोत, EPA
टेनिस की दुनिया का बादशाह हारा तो दुनिया भर में फैले प्रशंसकों के चेहरे उतर गए. वो साल 2008 के बाद से यूएस ओपन नहीं जीत सके हैं और इस साल भी कहानी कुछ ऐसी ही रही.
बात हो रही है रोजर फ़ेडरर की, जिन्हें जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने यूएस ओपन से बाहर कर दिया.
24वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीनिया के पोट्रो ने फ़ेडरर को 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से हराया.

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूयॉर्क पहुंचने से पहले ही थर्ड सीड फ़ेडरर पीठ दर्द से परेशान थे और उन्होंने कह दिया था कि वो 100 फ़ीसदी फ़िट नहीं हैं.
मैच के बाद 36 वर्षीय फ़ेडरर ने कहा, ''ये उन मैचों में से था जिनमें मेरे सामने शानदार खिलाड़ी था और मुझे महसूस हो गया था कि मैं मैच हारने वाला हूं.''
उन्होंने कहा, ''मैं ये नहीं कह रहा कि नेगेटिव माइंडसेट था लेकिन ये पता था कि मैं सुरक्षित नहीं हूं. ये काफ़ी कुछ इस पर निर्भर करता है कि मेरा विरोधी कौन है और मुझे ये अहसास अच्छा नहीं लगता.''
''और मुझे ऐसा पूरे टूर्नामेंट के दौरान महसूस हुआ और हर मैच में जाने से पहले.''

इमेज स्रोत, Reuters
फ़ेडरर के लिए अब तक ये साल शानदार रहा था. पांच साल के अंतराल के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर ग्रैंड स्लैम का सूखा ख़त्म किया और फिर उसके बाद उन्होंनें विम्बलडन भी जीता.
उन्होंने कहा, ''मुझे विम्बलडन या ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान ये महसूस नहीं हुआ था और यही वजह है कि मैं इस टूर्नामेंट से बाहर हुआ.''
फ़ेडरर ने आगे कहा, ''दिमाग, शरीर और खेल, तीनों तरह से मैं सटीक महसूस नहीं कर रहा था.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












