'अब सचिन, गांगुली और लक्ष्मण के कंधों पर टीम का भविष्य'

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आकाश चोपड़ा
- पदनाम, पूर्व क्रिकेटर एवं कमेंटेटर
भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान कोहली के बीच मनमुटाव और मतभेद की बातें शुरुआत में समझ में नहीं आईं.
अब जबकि कुंबले ने कोच का पद छोड़ दिया है तो भारतीय क्रिकेट के भविष्य की ज़िम्मेदारी सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण पर होगी.
अनिल-कोहली की शुरू से नहीं बनी
मैं बहुत बार अनिल से भी मिला, मैं विराट से भी मिला, मैदान पर भी था, पूरी होम सीरिज में तो हर मैच में मैदान में था.
बाहर से देखने पर नहीं लगा कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव या मतभेद है. जब अचानक ये खबर आई तो अफवाहों का बाज़ार भी गरमा गया कि ये समस्या है, वो समस्या है, उनके बीच तो शुरुआत से नहीं बनी.
कुलदीप यादव को लेकर मतभेद
पहली बार जब मुझे यह पता चला तो मैं भौचक्का रह गया था कि वो क्या था जो मैं पिछले छह महीने में नहीं देख पाया.
कुलदीप यादव को लेकर दोनों के बीच मतभेद रहे हैं.

इमेज स्रोत, MANAN VATSYAYANA
सचिन-गांगुली और लक्ष्मण के कंधों पर जिम्मेदारी
इस बार जो कोच बनेगा वो कम से कम दो साल के लिए बनेगा. अब आप उसका एक साल का कॉन्ट्रैक्ट नहीं कर सकते.
ऐसा इसलिए, क्योंकि 2017 आ चुका है और 2019 में विश्व कप है. अगर आप विश्व कप तक का समय नहीं देंगे तो आप अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार लेंगे.
अब भारतीय क्रिकेट के भविष्य की जिम्मेदारी हमारे तीन दिग्गजों- सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के कंधों पर है.
इसलिए सोच के बारे समझकर फ़ैसला लें क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इस फैसले से वापसी का कोई मौका मिलने वाला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












