You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जब भारत-पाकिस्तान मैचों में तल्ख़ हुआ माहौल
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुक़ाबला हो तो फ़ैन्स का उत्साह भी आसमान छूने लगता है.
वजह ये है कि इस मैच में आपको क्रिकेट का टैलेंट तो नज़र आता ही है, साथ ही दोनों टीमों के बीच एक ख़ास तरह की तल्ख़ी भी दिखती है.
इन दिनों भले ही क्रिकेट की ये दुश्मनी कम दिखे लेकिन खेलते वक़्त दोनों टीम के खिलाड़ी एक अतिरिक्त दबाव में रहते हैं.
और ये तनाव जब चरम पर पहुंचता है तो बात आपा खोने तक आ पहुंचती है. अतीत में ऐसा कई बार हो चुका है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में भारत-पाकिस्तान एक बार फिर रविवार को आमने-सामने हैं.
दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट के मैदान में ख़ूब तकरारें हुईं और उनका जवाब कई दफ़ा बल्ले या गेंद से दिया गया है और कुछ मौक़ों पर बात क्रिकेट से आगे निकल गई.
1. चेतन शर्मा-जावेद मियांदाद
शारजाह, 1986
यह एक ऐसा मैच था जिसे शायद दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भुला पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने थे.
आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद पर पाकिस्तान को जीतने के लिए चार रनों की ज़रूरत थी.
भारत के चेतन शर्मा ने गेंद फेंकी और सामने क्रीज़ पर खड़े पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने उसे बाउंड्री के पार भेज दिया.
मैच के बाद मियांदाद हीरो बन गए और चेतन शर्मा विलेन. शर्मा को भारत वापसी पर काफी आलोना भी झेलनी पड़ी.
2. किरन मोरे-जावेद मियांदाद
सिडनी, 1992
पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद और आमिर सोहेल काफी बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
तभी भारतीय विकेटकीपर किरन मोरे ने पीछे से कुछ बोलना शुरू किया.
वो बीच-बीच में अपील कर रहे थे तो कूद भी रहे थे. मोरे की ये हरकत मियांदाद को नागवार गुज़री और वो उन्हें चिढ़ाने के लिए उछल पड़े.
इस पर एक तरफ जहां मोरे और दूसरे लोगों की हंसी छूटी वहीं मियांदाद की ये हरकत हमेशा के लिए यादों में क़ैद हो गई.
इसके बाद भी दोनों खिलाड़िय़ों के बीच कुछ तक़रार हुई, जिसके बाद अंपायर ने बीच-बचाव किया.
3. वेंकटेश प्रसाद-आमिर सोहेल
बैंगलुरू, 1996
इस मैच में वर्ल्ड कप के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 287 रन बनाए.
पाकिस्तान ने तेज़ शुरुआत की और उनकी तरफ़ से आमिर सोहेल ज़बरदस्त पारी खेल रहे थे. तभी मैच में वो मोड़ आया जिसने नतीजा उलट दिया.
इस मौक़े पर भारत के तेज़ गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और पाकिस्तान के आमिर सोहेल के बीच तक़रार शुरू हुई.
लगातार दो बाउंड्री लगाने के बाद सोहेल ने वेंकटेश की ओर इशारा किया जैसे ये कह रहे हों कि अगली गेंद भी सीमा पार पहुंचाएंगे.
लेकिन अगली ही गेंद पर वेंकटेश ने सोहेल को क्लीन बोल्ड किया और पवेलियन की तरफ़ जाने का इशारा किया.
4. सचिन, सहवाग-शोएब अख़्तर
सेंचुरियन, 2003
साल 2003 के आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद आक्रामक बल्लेबाज़ी की.
इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 75 गेंदों पर 98 रन की शानदार पारी खेली थी.
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने सचिन की परफॉर्मेंस पर असर डालने के लिए लगातार स्लेजिंग की.
इस मौक़े पर उनके सामने वीरेंद्र सहवाग खड़े थे जिन्होंने अख़्तर को जवाब देना शुरू किया.
लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे सचिन तेंदुलकर अपने बल्ले से बोलते रहे.
शोएब की तेज़ रफ़्तार गेंद आती और सचिन के बल्ले से टकराकर स्टैंड में पहुंच जाती.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)