ग्रैंड स्लैम जीतने वाले चौथे भारतीय बने बोपन्ना

भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन टेनिस में मिक्स्ड डबल्स का ख़िताब जीत लिया है.

फ़ाइनल में बोपन्ना और गैब्रिएला की जोड़ी ने जर्मनी की एना लीना ग्रोएनफेल्ड और कोलंबिया के रॉबर्ट फारा की जोड़ी को 2-6. 6-2 और 12-10 से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं.

फ़्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में बोपन्ना और डाब्रोवस्की पहला सेट हार गए थे. दूसरे सेट में भी शुरू में वे पिछड़ गए थे. लेकिन बाद में उन्होंने वापसी की और दूसरा सेट जीत लिया.

आख़िरकार सुपर टाइ ब्रेकर में 12-10 से जीत हासिल कर बोपन्ना और डाब्रोवस्की की जोड़ी ने ख़िताब हासिल कर लिया.

पहली बार रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में खेल रहे थे.

ग्रैंड स्लैम के मिक्स्ड डबल्स में जिन भारतीयों को मिली ख़िताबी जीत

लिएंडर पेस- 10 ख़िताब

2003, 2010, 2015- ऑस्ट्रेलियन ओपन

2016- फ़्रेंच ओपन

1999, 2003, 2010, 2015- विंबलडन

2008, 2015- यूएस ओपन

महेश भूपति- 8 ख़िताब

2006, 2009- ऑस्ट्रेलियन ओपन

1997, 2012- फ़्रेंच ओपन

2002, 2005- विंबलडन

1999, 2005- यूएस ओपन

सानिया मिर्ज़ा- 3 ख़िताब

2009- ऑस्ट्रेलियन ओपन

2012- फ़्रेंच ओपन

2014- यूएस ओपन

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)