आईपीएल: कोलकाता ने बैंगलुरू को 82 रन से करारी शिकस्त दी

इमेज स्रोत, Getty Images
विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और केदार जाधव जैसे दिग्गज जिस टीम में हों, वो 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी और 49 रन पर सिमट गई. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में ये अब तक का सबसे कम स्कोर है.
कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेले गए मुक़ाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (आरसीबी) को 82 रन की करारी शिकस्त दी.
केकेआर पहले खेलते हुए 19.3 ओवरों 131 के स्कोर पर सिमट गई थी. स्टार बल्लेबाज़ों से सजी आरसीबी के लिए ये लक्ष्य बेहद आसान लग रहा था, लेकिन लो स्कोरिंग मैच ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया.
आरसीबी की पूरी टीम 9.4 ओवरों में 49 रन पर ढेर हो गई.
आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब एक मैच 20 विकेट गिरे हों.

इमेज स्रोत, Rcb.com
आरसीबी के बल्लेबाज़ 'तू चल मैं आया' की तर्ज पर आउट होते चले गए. आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका और कप्तान कोहली समेत तीन बल्लेबाज़ तो अपना खाता भी नहीं खोल सके.
कोलकाता के लिए जहाँ युजवेंद्र चहल ने 4 ओवरों में 16 रन देकर तीन विकेट झटके थे, वहीं आरसीबी के लिए कोल्टर नाइल, वोक्स और ग्रैंडहोम ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












