मारिन को हराकर सिंधु इंडिया ओपन चैंपियन

पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत की पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया ओपन सुपर सिरीज़ का ख़िताब जीत लिया है.

फ़ाइनल मुक़ाबले में सिंधु ने शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलीना मारिन को 21-19, 21-16 से हराया.

रियो ओलंपिक के फ़ाइनल में हार के बाद ये लगातार दूसरा फ़ाइनल मुक़ाबला है, जिसमें सिंधु ने मारिन पर जीत हासिल की है.

इससे पहले सिंधु ने दिसंबर में, दुबई में खेले गए वर्ल्ड सुपर सिरीज़ के फ़ाइनल में मारिन को 21-17,21-13 से हराया था.

अब तक दोनों खिलाड़ियों के बीच 10 मुक़ाबले हो चुके हैं और इसमें दोनों ने पांच-पांच मुक़ाबले जीते हैं.

कैरोलीन मारीन- पीवी सिंधु

इमेज स्रोत, Getty Images

ख़िताबी कामयाबी के अपने सफ़र में सिंधु ने सायना नेहवाल और दूसरी वरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून को भी हराया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)