You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत के पहले 'चाइनामैन' कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद 'चाइनामैन' कुलदीप यादव के नाम की चर्चा हरतरफ हो रही है.
कुलदीप ने कुल 23 ओवर गेंदबाज़ी की. इसमें तीन मेडन ओवर थे. उन्होंने 68 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई.
भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पीनर लक्ष्मन शिवरामकृष्णन ने धर्मशाला में कुलदीप को टेस्ट कैप पहनाकर उनके टेस्ट करिअर का आगाज किया.
भारतीय कप्तान विराट कोहली के घायल होने की वजह से कुलदीप को टीम में शामिल किया गया है.
धर्मशाला टेस्ट के 35वें ओवर में कुलदीप ने सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को अपना पहला शिकार बनाया.
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप गेंद को कलाई से स्पिन कराते हैं. क्रिकेट की शब्दावली में इस तरह के गेंदबाज़ को 'चाइनामैन' कहा जाता है.
भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुलदीप पहले बाएं हाथ के 'चाइनामैन' हैं.
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में पैदा हुए 22 साल के कुलदीप यादव के पिता राम सिंह यादव ईंटो का भट्ठा चलाते हैं.
कुलदीप शुरू में तेज़ गेंदबाज़ बनना चाहते थे. लेकिन उनके बचपन के कोच कपिल पांडेय ने उन्हें 'चाइनामैन' गेंदबाज़ बनने की सलाह दी थी.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप में कुलदीप ने अपनी छाप छोड़ी थी. इसके छह मैचों में उन्होंने 14 विकेट हासिल किए थे.
स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने हैट्रिक भी बनाई थी. अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप की यह पहली हैट्रिक थी.
साल 2012 के आईपीएल में कुलदीप मुंबई इंडियन की टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं मिला.
नेट प्रैक्टिस में उन्हें सचिन तेंदुलकर को गेद फेंकने का मौका मिला और उन्होंने उन्हें आउट कर दिया.
शनिवार को कुलदीप का खेल देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, " मैं कुलदीप के खेल में फ़ेरबदल की कला को देखकर प्रभावित हुआ हूं. बेहतरीन ढंग से उन्होंने अपने खेल की शुरुआत की है. यह मैच कुलदीप को चमका सकता है."
कुलदीप को 2014 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें किसी मैच में खेलने का मौक़ा नहीं मिला था.
बांग्लादेश के खिलाफ इस साल फ़रवरी में खेले गए एक टेस्ट मैच के लिए चुनी गई टीम में भी कुलदीप का नाम था. लेकिन उन्हें मैदान पर उतरने का मौक़ा नहीं मिला.
इस समय कुलदीप आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं.
कुलदीप ने प्रथम श्रेणी के कुल 22 मैच खेले हैं और 723 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन का है. इन मैचों में उन्होंने 81 विकेट चटकाए हैं.