पीएसएल फ़ाइनल: छावनी बना गद्दाफी स्टेडियम

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का फ़ाइनल मैच रविवार को लाहौर में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच खेला जा रहा है.

फ़ाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों ने लीग मुकाबलों में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया था.

जिसके बाद पहले प्ले ऑफ़ गेम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर ज़ाल्मी को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया था जबकि पेशावर ज़ाल्मी की टीम कराची किंग्स को 24 रन से हराकर फ़ाइनल में पहुंची थी.

फ़ाइनल मुकाबले से पहले पीएसएल की इस सिरीज़ पर उस वक्त संकट के बादल खड़े हो गए जब फाइनल में पहुंचने वाली 'क्वेटा ग्लैडिएटर्स' के पांच विदेशी क्रिकेटरों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण लाहौर न जाने का फैसला कर लिया.

इससे पहले के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए हैं.
सवाल सुरक्षा चिंताओं को लेकर उठे तो कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि लाहौर के फ़ाइनल मुकाबले के लिए 60,000 सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

हालांकि पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने सुरक्षा के लिए मुस्तैद जवानों की संख्या 10,000 बताई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












