You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
तस्वीरों में: ऐसे जीते विराट के वीर
महाराष्ट्र के पुणे में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के पहले एक दिवसीय मैच में मेज़बान भारत ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड के 351 रन के लक्ष्य को भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
एक बार को लगा कि भारत के लिए यह बड़ा स्कोर है जिसके पीछा करना आसान नहीं होगा, लेकिन विराट कोहली के शानदार शतक से मैच में भारत की वापसी हुई.
100 रन पूरे होने पर केदार जाधव और कोहली हाथ मिलाते हुए.
इस तस्वीर में कोहली और केदार जाधव की बल्लेबाज़ी पर क्रिस वोक्स कुछ ज़्यादा ही परेशान दिख रहे हैं.
स्टोक्स की गेंद पर 105 गेंदों पर 122 रन बना कर कोहली वापिस पवेलियन लौटे. उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए.
केदार जाधव ने 76 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से धुंआदार 120 रन बनाए. जेक बॉल की गेंद पर उन्हें स्टोक्स ने लपक लिया.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लेने के बाद इंग्लैंड की टीम नाच उठी. जेक बॉल की गेंद पर धोनी केवल 6 रन बनाकर विली को कैच दे बैठे.
युवराज सिंह के आउट होने की अपील कर रहे हैं इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयन मॉर्गन और बेन स्टोक्स. युवराज 12 गेंदों पर 15 रन बना कर आउट हो गए.
शिखर धवन मात्र 1 रन बना कर लौट गए. डेविड विली की गेंद पर उनका कैच मोइन अली ने लिया.
इस तस्वीर में बाउंट्री वॉल पार करती गेंद को रोकने की कशिश कर रहे हैं जसप्रीत बुमरा.
इंग्लैंड की 350 रनों की पारी में 26 चौके और 11 छक्के लगे. सबसे अधिक 5 छक्के लगाए स्टोक्स ने.
जो रूट ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए.
जो रूट का कैच लपकने के लिए कोहली ने हार्दिक पांड्या को गले लगा लिया. जो रूट बुमरा की गेंद पर कैच आउट हो गए.
जैसन रॉय को विकेट कीपर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्टंप आउट किया.
इंग्लैंड के कप्तान ईयन मॉर्गन के विकट की अपील करते हुए हार्दिक पांड्या. पांड्या की गेंद पर मॉर्गन को धोनी ने लपका.
एलेक्स हेल्स के आउट होने पर भारतीय टीम में खुशी की लहर दौड़ गई. बुमरा ने उन्हें 9 रनों पर रन आउट किया.
मैच में इंग्लैंड की तरफ से पहले मैदान पर उतरे जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स.
जेसन ने 12 चौकों की मदद से 61 गेंदों में कुल 73 रन बनाए. को रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)