भज्जी ने टीम के चयन पर उठाए सवाल!

हरभजन सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे और टी-20 मैचों की सिरीज़ के लिए करुण नायर के न चुने जाने पर सवाल उठाए हैं.

भज्जी ने शनिवार की सुबह एक ट्वीट में कहा, "करुण नायर कहाँ है?? जिसने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 300 रन बनाए थे...वनडे टीम की तो छोड़िए वो तो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अभ्यास मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. वाह कमाल है."

हरभजन का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफ़े के बाद विराट कोहली को शुक्रवार को आधिकारिक रूप से वनडे और टी20 के लिए भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया था.

टीम में युवराज सिंह की वनडे टीम में वापसी हुई है. सुरेश रैना को टी-20 टीम में वापस लिया गया है.

करुण नायर ने अपने करियर के तीसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चेन्नई में शानदार तिहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया था. वीरेंद्र सहवाग के बाद वो टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए थे.

वनडे टीम

103 टेस्ट खेल चुके हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से आखिरी टेस्ट अगस्त 2015 में श्रीलंका में खेला था, जबकि टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने 25 अक्टूबर 2015 के बाद से वनडे मैच नहीं खेला है.

हालाँकि हरभजन ने बाद में इस ट्वीट को हटा दिया है, तब तक इसे करीब 47 बार रीट्वीट किया जा चुका था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)