You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विराट की कप्तानी में युवराज-रैना की वापसी
महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफ़े के बाद विराट कोहली को आधिकारिक रूप से वनडे और टी20 के लिए भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया.
और कोहली के कप्तान बनते ही टीम में युवराज सिंह की वनडे टीम में वापसी हुई है. सुरेश रैना को टी-20 टीम में वापस लिया गया है.
इसकी संभावना पहले से जताई जा रही थी कि टीम में युवराज सिंह और सुरेश रैना की वापसी हो सकती है. सेलेक्शनल पैनल के एक सदस्य ने इशारा भी दिया था कि युवराज और रैना दावेदारों में बने हुए हैं.
पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शामिल रहे युवराज सिंह के लिए ये बड़ा मौका है. वो वनडे और टी20, दोनों टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. धोनी ने हाल में कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. और ये भी कहा था कि वो टीम में बतौर खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्हें दोनों टीमों में जगह मिली है.
चीफ़ सेलेक्टर एम एस के प्रसाद ने कहा कि घरेलू स्तर पर युवराज सिंह ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और इसलिए उन्हें अवसर दिया गया है.
हालांकि, रैना वनडे टीम में शामिल होने में नाकाम रहे. वो चोट की वजह से बीते काफ़ी वक़्त से टीम से बाहर हैं. पिछला वनडे उन्होंने साल 2015 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेला था. 223 वनडे में उन्होंने 35.46 की औसत से 5568 रन बनाए हैं.
वनडे टीम में मौका ना मिलने के बावजूद रैना के पास ख़ुद को साबित करने का मौका है. टी20 सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन कर वो आगे खेली जाने वाली सिरीज़ के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं.
अब तक कोई इंटरनेशनल मैच ना खेलने वाले ऋषभ पंत टी20 टीम में जगह पाने में कामयाब रहे हैं, जबकि रहाणे को टी20 के बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
तीन वनडे के लिए टीम- विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, जडेजा, अमित मिश्रीा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.
तीन टी-20 के लिए टीम- विराट, धोनी, मनदीप, राहुल, युवराज, सुरेश रैना, ऋषभ, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, जडेजा, जोगेंद्र चहल, मनीष, बुमराह, भुवनेश्वर कुमर, आशीष नेहरा.