सोशल- 'केजरी की नौटंकी के बाद अब सिद्धू की कॉमेडी'

नवजोत सिंह सिद्धू

इमेज स्रोत, Navjot Sidhu Twitter

भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने नया फ़ोरम- आवाज़ ए पंजाब बनाने का ऐलान किया और भाजपा, अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे.

उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोशल मीडिया में भी प्रतिक्रियाएं आने लगीं और ट्विटर पर Navjot Sidhu ट्रेंड करने लगा.

कुमार शक्ति शेखर ने ट्वीट किया, “कोई भी बता सकता है कि नवजोत सिद्धू भाजपा और अकालियों के उन्हें डेकोरेशन पीस बनाए जाने से दुखी थे. अरविंद केजरीवाल ने भी उनसे यही उम्मीद रखी.”

एक यूजर ने ट्वीट किया, “नवजोत सिद्धू की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी. ‘ठोको’ नहीं सुनाई दिया. बोर हो गया.”

नीरू बहल ने ट्वीट किया, “हर कोई बता सकता है कि आवाज़ ए पंजाब का गठन उनकी मुख्यमंत्री बनने की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए हुआ है.”

इमेज स्रोत, EPA

डॉक्टर मुनीष रायज़ादा ने ट्वीट किया, “सिद्धू ने छक्का जड़ा और आप को शून्य पर आउट कर दिया.”

माधवन नारायणन ने लिखा, “सिद्धू ने आवाज़ ए पंजाब शुरू किया है. मैं समझता हूं कि वो सियासत और ग़ज़ल कन्सर्ट में कन्फ्यूज़ हो गए हैं.”

कुमार अभय ने लिखा, “सिद्धू पा जी अब कुछ नहीं हो सकता. क्योंकि सरजी ने पंजाब में खूंटा गाड़ के बनारस की तरह ही ऐलान किया है कि वो पंजाबवालों का होकर ही रहेंगे. पर पा जी अब दिल्लीवालों का क्या होगा?”

कृष्णा केसरी ने ट्वीट किया, “केजरीवाल की नौटंकी के बाद अब सिद्धू की कॉमेडी शुरू होने वाली है.”

@thebakwaashour हैंडल से ट्वीट किया गया है, “नवजोत सिद्धू जी वही आदमी हैं जिनको लगता है कि कपिल शर्मा शो उनकी वजह से चलता है.”

विजय कुमार दत्त ने ट्वीट किया, "सिद्धू को आप ने सीएम की कुर्सी ऑफ़र नहीं की...."

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉयड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)